महाराष्ट्र में हलचल तेज: गृह मंत्री अनिल देशमुख के घर पहुंचे पुलिस कमिश्नर, कैबिनेट बैठक से पहले राज्यपाल से मिले BJP नेता

महाराष्ट्र (Maharashtra) में मुंबई के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह (Former Commissioner Parambir Singh) के आरोपों के बाद उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) सरकार में हलचल मच गई है। वहीं इसी बीच कैबिनेट बैठक से पहले राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से बीजेपी नेताओं ने मुलाकात की और मामले की जानकारी दी है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिकस, मुंबई के मालाबार गेस्ट हाउस में बुधवार को मंत्रिमंडल की बैठक होनी है। वहीं महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख के घर नए पुलिस कमिश्नर हेमंत नागरले पहुंचे। महाराष्ट्र पुलिस में बड़े फेरबदल को लेकर भी कई तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं। मुंबई क्राइम ब्रांच के 65 पुलिसकर्मियों का तबादला हुआ। उद्धव ठाकरे और अनिल देशमुख की बैठक के बाद यह फैसला हुआ है।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह की याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया है। जिसमें महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख की सीबीआई जांच की मांग की गई थी। परमबीर सिंह ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। कोर्ट ने परमबीर सिंह से दो सवाल पूछे हैं।
इस बीच, महाराष्ट्र के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह का होमगार्ड में ट्रांसफर कर दिया गया है। ट्रांसफर को लेकर अनिल देशमुख ने एक क्रार्यक्रम में कहा कि परमबीर सिंह ने कुछ अक्षम्य गलतियां की थीं और इसीलिए उन्हें हटाया गया। लेकिन इसके बाद परमबीर सिंह ने जवाब देते हुए कहा कि अनिल देशमुख ने पुलिस विभाग में बार और रेस्तरां पर छापा मारने और 100 करोड़ रुपये इकट्ठा करने का आदेश दिया। परमबीर सिंह ने अनिल देशमुख की सीबीआई जांच की मांग करते हुए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। लेकिन अब परमबीर सिंह बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर करेंगे और 25 मार्च को बॉम्बे हाईकोर्ट में तत्काल सुनवाई की मांग करेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS