महाराष्ट्र में ट्रक ने कार को मारी टक्कर, पांच लोगों की मौत, सात घायल

Maharashtra News: महाराष्ट्र के अमरावती जिले में कल सोमवार यानी 22 मई को रात 11 बजे एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी, जिसमें एक ही परिवार के पांच लोगों की घटनास्थल (Incident Site) पर ही मौत हो गई, जबकि 7 लोग बुरी तरह से घायल हो गए। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। इसके अमरावती खल्लार पुलिस (Amravati Khallar Police) ने मौके पहुंचकर घायलों को अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया। पुलिस (Police) ने बताया कि एक तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक (Truck) ने कार को टक्कर( Collision) मार दी, जिसमें एक ही परिवार के 5 लोगों की जान चली गई। वहीं, 7 लोग गंभीर रूप से घायल (Injured) हो गए, जिन्हें नजदीकी (Near) दरियापुर के अस्पताल ( Hospital) में भर्ती कराया गया है, जहां पर उनका इलाज जारी है।
यह भी पढ़ें:- UP Accident: देवरिया में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत
मुंबई के अमरावती जिले में हुई घटना
यह घटना अमरावती जिले (Amravati District) में घटी, जहां तेज रफ्तार ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। जिस वजह से यह भीषण हादसा हुआ है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेज दिया गया है, जबकि अन्य लोगों को अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गलत साइड (Wrong Side) से आ रहे ट्रक ने टाटा कार को टक्कर मार दी, जिसके वजह से ही यह घटना हुई। मृतकों में 2 बच्चे, 2 महिला और एक पुरुष शामिल है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सभी लोग एक पारिवारिक समारोह (Family Function) में शामिल होने के लिए कही गए थे, लौटते वक्त ये घटना हो गई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS