Maharashtra: केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के दोनों बेटों के खिलाफ मामला दर्ज, जानें पूरा मामला

महाराष्ट्र (Maharashtra) में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी- NCP) नेता सूरज चव्हाण की शिकायत पर मुंबई के आजाद मैदान पुलिस स्टेशन में केंद्रीय मंत्री नारायण राणे (Union minister Narayan Rane) के बेटों भाजपा विधायक नितेश राणे और नीलेश राणे (BJP MLA Nitesh Rane and Nilesh Rane) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
एनसीपी नेता सूरज चव्हाण (NCP leader Suraj Chavan) ने आरोप लगाया गया है कि नीलेश राणे ने राकांपा प्रमुख शरद पवार का नाम दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) से जोड़ा था।
Maharashtra | Case registered against Union minister Narayan Rane's sons BJP MLA Nitesh Rane and Nilesh Rane at Mumbai's Azad Maidan Police Station, on the complaint of NCP leader Suraj Chavan alleging that Nilesh Rane connected NCP chief Sharad Pawar to Dawood Ibrahim
— ANI (@ANI) March 13, 2022
एनसीपी चीफ शरद पवार ने बीते शनिवार को कहा था कि पार्टी नेता और महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक की गिरफ्तारी राजनीति से प्रेरित है। इसके अलावा शरद पवार ने कहा था कि उन्हें भगोड़े अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से जोड़ने की कोशिश की गई क्योंकि वे मुस्लिम हैं।
शरद पवार ने मलिक के इस्तीफे की विपक्ष के द्वारा उठाई जा रही मांगों को एक सिरे से खारिज कर दिया है। बता दें कि मलिक को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पिछले महीने की 23 तारीख को दाऊद इब्राहिम और उसके सहयोगियों की गतिविधियों से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच में गिरफ्तार किया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS