Maharashtra: केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के दोनों बेटों के खिलाफ मामला दर्ज, जानें पूरा मामला

Maharashtra: केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के दोनों बेटों के खिलाफ मामला दर्ज, जानें पूरा मामला
X
एनसीपी नेता सूरज चव्हाण (NCP leader Suraj Chavan) ने आरोप लगाया गया है कि नीलेश राणे ने राकांपा प्रमुख शरद पवार का नाम दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) से जोड़ा था।

महाराष्ट्र (Maharashtra) में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी- NCP) नेता सूरज चव्हाण की शिकायत पर मुंबई के आजाद मैदान पुलिस स्टेशन में केंद्रीय मंत्री नारायण राणे (Union minister Narayan Rane) के बेटों भाजपा विधायक नितेश राणे और नीलेश राणे (BJP MLA Nitesh Rane and Nilesh Rane) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

एनसीपी नेता सूरज चव्हाण (NCP leader Suraj Chavan) ने आरोप लगाया गया है कि नीलेश राणे ने राकांपा प्रमुख शरद पवार का नाम दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) से जोड़ा था।

एनसीपी चीफ शरद पवार ने बीते शनिवार को कहा था कि पार्टी नेता और महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक की गिरफ्तारी राजनीति से प्रेरित है। इसके अलावा शरद पवार ने कहा था कि उन्हें भगोड़े अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से जोड़ने की कोशिश की गई क्योंकि वे मुस्लिम हैं।

शरद पवार ने मलिक के इस्तीफे की विपक्ष के द्वारा उठाई जा रही मांगों को एक सिरे से खारिज कर दिया है। बता दें कि मलिक को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पिछले महीने की 23 तारीख को दाऊद इब्राहिम और उसके सहयोगियों की गतिविधियों से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच में गिरफ्तार किया था।

Tags

Next Story