कमलनाथ के बाद जा सकती है महाराष्ट्र मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की कुर्सी, ये है कारण

कमलनाथ के बाद जा सकती है महाराष्ट्र मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की कुर्सी, ये है कारण
X
दुनिया भर में जानलेवा साबित होने वाला कोरोना वायरस भारत में तेजी से पैर पसार रहा है। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 5194 हो गई है। इस महामारी के कारण देश में अब तक 149 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में महाराष्ट्र कोरोना वायरस के संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित है। महाराष्ट्र में मौत का आंकड़ा 65 पर पहुंच गया है, जबकि एक हजार लोग संक्रमित हो गए हैं।

मुंबई। महाराष्ट्र की सत्ता संभालने वाले उद्दव ठाकरे की कुर्सी खतरे में है। उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री के पद से हटाए जा सकते हैं। कोरोना वायरस के कारण उनकी कुर्सी के ऊपर खतरे के बादल मंड़रा रहे हैं। पूरे देश में महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के मामले आए हैं। जिसके कारण मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की कुर्सी पर भी संकट फंसता दिखाई दे रहा है।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का पद संभाले उद्धव को पांच माह के करीब समय हो गया है। लेकिन अभी तक उद्धव ठाकरे विधानसभा और विधान परिषद में से किसी भी सदन के सदस्य नहीं बन पाए हैं। मुख्यमंत्री बने रहने के लिए जरूरी है कि छह माह के भीतर किसी सदन की सदस्यता लेना जरूरी होता है।

कोरोना वायरस की वजह से महाराष्ट्र में एमलसी का चुनाव टाल दिया गया है। ऐसे में अब विधान परिषद का सदस्य बन पाना संभव नहीं है। जबकि छह माह में किसी बी सदन का सदस्य होना जरूरी है। जिसके चलते उद्धव ठाकरे के सामने मुख्यमंत्री पद को बचाए रखना बेहद मुश्किल हो गया है। यदि 28 मई तक उद्धव ठाकरे किसी भी सदन के सदस्य नहीं बन पाए तो कुर्सी छोड़नी पड़ेगी।

28 नवंबर को संभाला था पद

उद्धव ठाकरे ने 28 नवंबर 2019 को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। ऐसे में उद्धव ठाकरे को अपनी मुख्यमंत्री की कुर्सी को बचाए रखने के लिए 28 मई तक विधानमंडल का सदस्य होना जरूरी है। अगर वह ऐसा नहीं करते तो उनकी कुर्सी जा सकती है। कोरोना संकट के कारण यह विकल्प बिल्कुल संभव नहीं लगता। क्योंकि देशव्यापी लॉकडाउन के कारण 14 अप्रैल से पहले अधिसूचना जारी हो पाना संभव नहीं है।

Tags

Next Story