Maharashtra: सीएम एकनाथ शिंदे सीबीआई पर लगे इस प्रतिबंध को जल्द हटाएंगे, जांच एजेंसी को हो सकेगा ये फायदा

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI- सीबीआई) को लेकर महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra government) जल्द ही बड़ा फैसला ले सकती है। खबर है कि राज्य में जांच एजेंसी पर लगाई गई पाबंदियों को हटाया जा सकता है। हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी इस बारे में कुछ नहीं कहा गया है। खास बात यह है कि महाराष्ट्र उन राज्यों में से एक है, जिन्होंने अपने क्षेत्र में सीबीआई के काम को लेकर आम सहमति वापस ले ली है। जिससे जांच एजेंसी को मामूली कार्रवाई के लिए भी राज्य सरकार के पास आवेदन देना पड़ता है।
सूत्रों के मुताबिक, राज्य सरकार प्रतिबंध हटाने के फैसले पर विचार कर रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार इसे जल्द ही हटा सकती है। इससे पहले महाविकास अघाड़ी सरकार में सीबीआई पर प्रतिबंध लगाया गया था, जिसके चलते केंद्रीय एजेंसी को जांच शुरू करने से पहले सरकार की सहमति की जरूरत थी।
रिपोर्ट के मुताबिक सरकार कैबिनेट की बैठक में इस प्रतिबंध को हटा सकती है। वास्तव में, जब सामान्य सहमति वापस ले ली जाती है तो सीबीआई को जांच के लिए संबंधित राज्य सरकार की सहमति प्राप्त करना आवश्यक हो जाता है। यदि विशिष्ट सहमति प्राप्त नहीं की जाती है, तो जांच एजेंसी के अधिकारियों के पास राज्य में शक्तियां नहीं होती हैं।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने गुरुवार को विधानसभा में ऐलान किया था कि उनकी सरकार ने लोकप्रिय त्योहार दही हांडी को साहसिक खेल का दर्जा देने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दही हांडी में शामिल होने वाले युवा साहसिक खेलों का दर्जा प्राप्त कर खेल कोटे के तहत सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकेंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा मानव पिरामिड के निर्माण के दौरान किसी भी खिलाड़ी के हताहत होने की स्थिति में प्रतिभागियों या उनके परिवारों को मुआवजा दिया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS