शिवसेना का 55 वां स्थापना दिवस; पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे बोले- हिंदुत्व कोई कंपनी नहीं... बीजेपी पर ऐसे साधा निशाना

महाराष्ट्र की राजनीति में दबदबा रखने वाली शिवसेना के 55वें स्थापना दिवस पर पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शिवसैनिकों से वर्चुअली संवाद किया। उन्होंने जहां शिवसैनिकों का उत्साह बढ़ाते हुए मार्गदर्शन किया, वहीं बीजेपी पर निशाना साधने से भी नहीं चूके।
मुख्यमंत्री बनने के बाद दूसरी बार स्थापना दिवस कार्यक्रम को संबोधित कर रहे शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि हिंदुत्व कोई कंपनी नहीं है, जैसा कि वे कहते हैं, शिवसेना ने इसलिए छोड़ दी क्योंकि हमने सरकार (कांग्रेस और एनसीपी के साथ मिलकर) बना ली। उन्होंने कहा कि हिंदुत्व दिल से आता है। कुछ लोग जानना चाहते हैं कि यह सरकार कब तक चलेगी, वो हम देख लेंगे, लेकिन फिलहाल हमें गरीबों के लिए काम करना है।
Hindutva is not a company which, as they say, was left by Shiv Sena because we formed govt (with Congress & NCP). Hindutva comes from the heart. Some people want to know till when this govt will last, that we'll see. But at present, we've to work for the poor: Maharashtra CM pic.twitter.com/WaYXJp6NxX
— ANI (@ANI) June 19, 2021
उन्होंने कहा कि शिवसेना पहले से ज्यादा मजबूत बनकर उभरी है। कुछ लोगों को शक्ति खोने के बाद पेट में दर्द हो रहा है। उन्हें अपना ख्याल रखना चाहिए। उद्धव ने कहा कि मैं उन्हें दवा नहीं दे सकता, लेकिन उन्हें राजनीतिक दवा अवश्य दूंगा।
बता दें कि बीते बुधवार को भाजपा युवा मोर्चा ने दादर शिवसेना भवन के पास फटकार मोर्चा निकाला था, जिसके बाद शिवसैनिकों से उनकी भिड़ंत हो गई थी। आज स्थापना दिवस पर विरोधियों को राजनीतिक दवा देने के बयान से स्पष्ट है कि आने वाले समय में तल्खी और बढ़ सकती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS