मुंबई ड्रग्स केस: सीएम उद्धव ने NCB के बहाने BJP पर कसा तंज, बोले- 'अगर हिम्मत है तो हमारी सरकार गिराकर दिखाओ'

मुंबई में ड्रग्स केस को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) ने आर्यन खान (Aryan Khan) और एनसीबी (NCB) के बहाने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर जोरदार निशाना साधा। सीएम ने विपक्ष से कहा कि अगर हिम्मत है तो हमारी सरकार गिराकर दिखाओ। वहीं उन्होंने गुजरात पोर्ट से ड्रग्स की बड़ी खेप पकड़ने पर भी तंज कसा।
Is it(drugs seizure) only happening in Maharashtra? Drugs worth crores was seized from Mundra Port. While your agencies (NCB) recovering pinch of ganja,our police recovered drugs worth Rs 150 crs. You're interested to catch celebrities& get pictures clicked: Maharashtra CM(15.10) pic.twitter.com/IPkeT6aHDC
— ANI (@ANI) October 16, 2021
दशहरे के मौके पर सीएम उद्धव ठाकरे ने ड्रग्स मामले पर पूछा कि क्या यह सिर्फ महाराष्ट्र में ही हो रहा है। मुंद्रा पोर्ट से करोड़ों रुपये की ड्रग्स की खेप पकड़ी गई। जबकि आपकी एजेंसियों ने भारी मात्रा में गांजा बरामद किया। वहीं हमारी पुलिस ने 150 करोड़ की ड्रग्स को जब्त किया। लेकिन आपकी दिलचस्पी सिर्फ सेलेब्रिटिज में ही दिख रही है और उसके साफ फोटो खींचवाने में भी।
देवेंद्र फडणवीस ने ठाकरे सरकार पर कसा तंज
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को वार्षिक दशहरा उत्सव को संबोधित करते बीजेपी, संघ और पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। सीएम उद्धव ने कहा कि हिंदुत्व को बाहर वालों से नहीं बल्कि नव हिंदुत्ववादियों से खतरा है। साथ ही उनसे भी हैं, जिन्होंने सत्ता हासिल करने के लिए हिंदुत्व की विचारधारा का इस्तेमाल किया। आगे वे बांटो और राज करो की नीति का अपनाएंगे। उन्होंने कहा कि मैं फकीर नहीं हूं जो झोला उठाकर चल दूंगा। जबकि दूसरी तरफ पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव सरकार पर निशाना साधा और कहा कि बीजेपी महाराष्ट्र को कभी बंगाल नहीं बनने देगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS