केंद्र सरकार ने मुकेश अंबानी के घर के बाहर कार मामले की जांच NIA को सौंपी, सीएम उद्धव ठाकरे बोले- कुछ तो गड़बड़ है

उद्योगपति मुकेश अंबानी के मुंबई स्थित घर एंटीलिया के बाहर स्कॉर्पियो कार में विस्फोटक मिलने के मामले की जांच केंद्र की मोदी सरकार ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंप दी है। मोदी सरकार के इस फैसले पर महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार ने एतराज जताया है।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मुकेश अंबानी के मुंबई स्थित घर एंटीलिया के बाहर कार मिलने और कार मालिक की संदिग्ध मौत को लेकर कहा, जिस तरह से जांच एएनआई को दी गई है, उससे संदेह होता है कि कुछ तो गड़बड़ है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि, एटीएस मनसुख हिरेन की मौत के मामले की जांच कर रही है। सिस्टम सिर्फ एक आदमी के लिए नहीं है। इससे पहले यानी पिछली सरकार के पास भी सिस्टम और मशीनरी थी।
सीएम उद्धव ठाकरे का कहना है कि हमें आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) पर पूरा विश्वास है। एटीएस जांच कर भी रही है, लेकिन इसके बाद भी केंद्र सरकार ने इस मामले की जांच एनआईए को सौंप दी है, तो इसका मतलब है कि कुछ तो गड़बड़ है। जब तक हम इसे उजागर नहीं करते, हम हार नहीं मानेंगे।
ATS is probing Mansukh Hiren's case. System isn't just for one man. Previous govt had same system. We fully trust it hence ATS is on it. But despite that if Centre hands over the case to NIA, it'd mean something is fishy. We won't give up till we expose it: Maharashtra CM pic.twitter.com/nmDBMd3wyj
— ANI (@ANI) March 8, 2021
देशमुख भी दी ये प्रतिक्रिया
महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि एंटीलिया मामले की जांच एटीएस कर रही थी, लेकिन आज इसकी जांच एनआईए ने लिया है। पहले भी सुशांत मामले की जांच मुंबई पुलिस बहुत अच्छे से कर रही थी लेकिन उसकी जांच बाद में सीबीआई ने लिया। लेकिन सीबीआई अभी तक ये नहीं बता पाई कि वो हत्या थी या आत्महत्या।
अनिल देशमुख ने आगे कहा कि अंबानी मामले की जांच महाराष्ट्र पुलिस, एटीएस बहुत अच्छे से कर रही थी लेकिन आज इसकी जांच एनआईए ने लिया है, जांच लेने का उनका अधिकार है लेकिन मनसुख हिरेन मामले की जांच और गाड़ी जो चोरी हुई उसकी जांच एटीएस कर रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS