Coronavirus: उद्धव ठाकरे बोले हम महाराष्ट्र में तीन मई के बाद देंगे छूट

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि वह तीन मई से लॉकडाउन में राहत देंगे। मैं चाहता हूं कि लोग कोरोना से घबराएं नहीं। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सीएम उद्घव ठाकरे ने कहा कि हम 3 मई के बाद जरूर कुछ क्षेत्रों की स्थिति को देखते हुए छूट देंगे, लेकिन सतर्क रहें और सहयोग करें। नहीं तो पिछले कुछ दिनों में हमने जो कुछ भी हासिल किया है वह खो जाएगा। इसलिए हम धैर्य और सावधानी के साथ आगे बढ़ेंगे।
खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक, सीएम ने कहा कि मैं चाहता हूं कि लोग कोरोना वायरस से घबराएं नहीं। यह मात्र समय पर उपचार शुरू करने के बारे में है। कुछ दिनों में बच्चों से लेकर 83 साल के लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। जो लोग वेंटिलेटर पर हैं वह भी ठीक हो रहे हैं। इसलिए हम तीन मई के बाद निश्चित रूप से कुछ क्षेत्रों की स्थिति को देखते हुए छूट देंगे।
We will surely give relaxations after May 3 seeing the condition of specific areas but be cautious & co-operate, else whatever we have achieved in the past few days will be lost. So, we will go ahead with patience and caution: Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray.#COVID19 pic.twitter.com/cibBxFEmol
— ANI (@ANI) May 1, 2020
बता दें कि कोरोना वायरस का सबसे अधिक असर महाराष्ट्र में देखने को मिल रहा है। यहां पर कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 10 हजार 498 हो गई है। जिनमें 8 हजार 266 एक्टिव हैं और 1 हजार 773 मरीज ठीक हो चुके हैं और 459 लोगों की मौत हो गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS