सीएम उद्धव ठाकरे बोले- महाराष्ट्र में लॉकडाउन या नाइट कर्फ्यू नहीं लगेगा, छह महीने तक मास्क पहनना होगा अनिवार्य

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य के सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि अगले 6 महीने तक के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा। साथ ही सीएम ने कहा कि मैं महाराष्ट्र में रात्रि कर्फ्यू या किसी अन्य लॉकडाउन के पक्ष में नहीं हूं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा है कि महाराष्ट्र में कर्फ्यू या एक और लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा। इसके अलावा सीएम ने कहा कि महाराष्ट्र में पूरी तरह नहीं लेकिन फिर भी कोरोना वायरस से संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में है।
सीएम उद्धव ठाकरे ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि विशेषज्ञ एक बार फिर रात को कर्फ्यू या दूसरा लॉकडाउन लागू करने के पक्ष में हैं। लेकिन, वह ऐसे कदम के समर्थन में नहीं हैं।
राज्य में कोरोना पर पूरी अभी तक पूरी तरह से लगाम नहीं लगाया जा सका है, लेकिन फिर भी स्थिति कंट्रोल में है। ठाकरे ने कहा कम से कम अगले छह महीने तक सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने की आदत बना लेनी चाहिए। क्योंकि, ये इलाज से बेहतर बचाव है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से 3 हजार 940 नये मामले सामने आये थे। इसी के साथ राज्य में अब तक कुल मामलों 18 लाख 92 हजार 707 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं बीते 24 घंटों में 74 और लोगों की मौत के साथ राज्य से महामारी में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 48 हजार 648 तक हो गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS