महाराष्ट्र में सियासी संकट का अंत, सीएम उद्धव ठाकरे ने ली विधान परिषद पद की शपथ

महाराष्ट्र कई सप्ताह से चले आ रहे सियासी संकट का आज अंत हो गया है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज विधान परिषद के सदस्य के तौर पर शपथ ले ली है। बीते गुरुवार को सीएम और 8 अन्य उम्मीदवारों को राज्य विधान परिषद के लिए निर्विरोध निर्वाचित किया गया था। जिसके बाद सीएम ठाकरे समेत सभी ने शपथ ली है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीएम उद्धव ठाकरे के अलावा विधान परिषद की उपसभापति नीलम गोरे (शिवसेना), रणजीत सिंह मोहिते पाटिल, गोपीचंद पाडलकर, प्रवीण दटके और रमेश कराड को भी निर्वाचित घोषित किया गया है। निर्वाचित होने वाले उम्मीदवारों में राकांपा के शशिकांत शिंदे, अमोल मितकरी और कांग्रेस के राजेश राठौड़ शामिल हैं।
Mumbai: Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray takes oath as Member of Legislative Council. pic.twitter.com/lXOuTHCT7s
— ANI (@ANI) May 18, 2020
उद्धव ठाकरे का एमएलसी चुना जाना था जरूरी
बता दें कि महाराष्ट्र में विधान परिषद की नौ सीटें 24 अप्रैल से खाली थीं। विधान परिषद के चुनाव में सबकी निगाहें सीएम उद्धव ठाकरे पर टिकी हुईं थीं। क्योंकि उद्धव ठाकरे का महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बने रहने के लिए एमएलसी चुना जाना जरूरी था।
ऐसा इसलिए क्योंकि उद्धव ठाकरे विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार नहीं थे। उद्धव ठाकरे ने बीते साल 28 नवंबर को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी। ठाकरे को 27 मई से पहले विधानमंडल के दोनों सदनों में से किसी एक का सदस्य बनना जरूरी था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS