Coronavirus Update: 69 नए महाराष्ट्र पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव, संक्रमण का कुल केस 25000 के पार

Coronavirus Update: 69 नए महाराष्ट्र पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव, संक्रमण का कुल केस 25000 के पार
X
Coronavirus Update: पिछले 24 घंटों में, महाराष्ट्र पुलिस के बीच 69 नए कोरोना मामले पाए गए। इसके साथ, महाराष्ट्र पुलिस में कुल कोरोना मामला 25,000 को पार कर गया है।

Coronavirus Update: महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण का केस थमने का नाम नहीं ले रहा है। महाराष्ट्र पुलिस के बीच पिछले 24 घंटों में 69 नए कोरोना केस पाए गए। इसके साथ ही महाराष्ट्र पुलिस में कुल कोरोना केस 25,701 पर पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग ने इस बात की जानकारी दी।

वहीं, अब तक कुल 268 महाराष्ट्र पुलिस की मौत हो चुकी है। हालांकि इस बढ़ते संक्रमण के बीच स्वास्थ्य विभाग ने एक राहत भरी रिपोर्ट जारी की है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बढ़ते नए मरीजों के बीच पुलिसकर्मियों के एक्टिव केस में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है।

नए केस के साथ कुल कोरोना पॉजिटिव केस 25,701 पर पहुंच गया है। इस बीच 23,525 संक्रमित मरीजों ने कोरोना को मात दिया है। अभी कुल 1,908 एक्टिव केस है।

देश में कुल कोरोना ग्राफ

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, देशभर में बीते 24 घंटे में 96,551 नए कोरोना संक्रमित केस पाए गए हैं। इसके साथ ही संक्रमण से मरने वाले कुल मरीजों की संख्या 46,57,379 पर पहुंच गया है। जबकि एक दिन में 1209 मरीजों की मौत हुई है।

इसके साथ ही देशभर में अब तक 77,506 लोगों की मौत हो चुकी है। कुल कोरोना केस में 9,57,787 एक्टिव केस है। जबकि, 36,21,438 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। भारत में अब तक 5 करोड़ 40 लाख से ज्यादा किए गए हैं।

टेस्ट इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के मुताबिक देश में 10 सितंबर तक 5 करोड़ 40 लाख 97 हजार 975 टेस्ट किए जा चुके हैं।



Tags

Next Story