Maharashtra: नासिक में 30 लोगों में हुई डेल्टा वेरिएंट की पुष्टि, ग्रामीण क्षेत्रों से हैं 28 मरीज

भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर बेहद ही कमजोर हो गई है। लेकिन देश के कुछ राज्यों में कोविड-19 के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। जिस वजह से देश में कोविड-19 की तीसरी लहर का खतरा हो सकता है। कोविड-19 से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में लगातार डेल्टा वेरिएंट के मामले सामने आ रहे हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, नासिक में 30 लोग डेल्टा वेरिएंट से संक्रमित पाए गए हैं।
नासिक जिला अस्पताल के सर्जन डॉ. किशोर श्रीनिवासन ने कहा कि नासिक में 30 लोगों में डेल्टा वेरिएंट की पुष्टि हुई है। इनमें से 28 लोग ग्रामीण इलाके से हैं। हमने इनके सैंपल को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए पुणे की लैब में भेजा था और ये लोग डेल्टा वैरिएंट से संक्रमित पाए गए।
नासिक में कोरोना वायरस की स्थिति
मीडिया रिकॉर्ड के अनुसार, नासिक में बीते 24 घण्टे में कोरोना वायरस के 134 मामले सामने आए हैं और 2 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ नासिक में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या 4,03,152 हो गई है। जबकि, कोरोना वायरस की वजह से 8,548 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं एक दिन में 50 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी है। इसी के साथ शहर में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 3,93,599 हो गयी है। जबकि शहर में अभी भी 1004 मरीज एक्टिव हैं। जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज जारी है।
महाराष्ट्र में कोरोना की स्थिति
महाराष्ट्र में बीते 24 घण्टे में कोरोना वायरस के 5539 मामले सामने आए हैं और 187 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ राज्य में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या 63,41,759 हो गई है। जबकि, कोरोना वायरस की वजह से 1,33,717 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं एक दिन में 5,859 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी है। इसी के साथ शहर में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 61,30,137 हो गयी है। जबकि शहर में अभी भी 74,483 मरीज एक्टिव हैं। जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज जारी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS