महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार कोरोना पॉजिटिव, मुंबई के अस्पताल में हुए भर्ती

बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर चल रहे जोर-शोर से रैलियां मे कई नेता कोरोना संक्रमित हो रहे हैं। हाल ही में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस कोरोन पॉजिटिव पाए गए थे। इस बीच महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार कोरोना टेस्ट किया गया।
Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar (File pic) tests positive for #COVID19, he is admitted to a hospital in Mumbai: Office of Deputy CM pic.twitter.com/salHeIHTUW
— ANI (@ANI) October 26, 2020
जहां आज उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। डिप्टी सीएम के कार्यालय की ओर से ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी गई। अधिकारियों ने कहा कि डिप्टी सीएम अजीत पवार कोरोना पॉजिटिव पाए गए। वह मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती हैं। जहां उनका इलाज चल रहा है।
बिहार स्टार प्रचारक शाहनवाज हुसैन भी कोरोना पॉजिटिव
इसके पहले बीजेपी की ओर से बिहार स्टार प्रचारक शाहनवाज हुसैन कोरोना पॉजिटिव पाए गए। शाहनवाज हुसैन ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने लिखा है कि मैं एम्स के ट्रामा वार्ड में भर्ती हूं। चिंता की बात नहीं है मैं ठीक हूं।
इसके अलावा उन्होंने लिखा कि बीते दिनों मैं कुछ ऐसे लोगों के संपर्क में आया था जो कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। मैंने खुद भी आज जांच कराई जिसमें मैं Covid 19 पॉजिटिव पाया गया हूं। बीते दिनों मेरे संपर्क में आए उन सभी लोगों से रिक्वेस्ट करता हूं कि कृपया वे सरकार की गाइडलाइन के अनुसार खुद की कोरोना जांच करवाएं।
इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, राजीव प्रताप रूडी और उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी क्वारंटाइन हो गए हैं। जिसकी कोरोना जांच रिपोर्ट आनी अभी बाकी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS