भंडारा जिला अस्पताल हादसा: डिप्टी सीएम अजित पवार ने महाराष्ट्र के सभी जिला अस्पतालों का ऑडिट करने का आदेश दिया

भंडारा जिला अस्पताल हादसा: डिप्टी सीएम अजित पवार ने महाराष्ट्र के सभी जिला अस्पतालों का ऑडिट करने का आदेश दिया
X
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, महारष्ट्र के उप मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री अजित पवार ने भंडारा जिला अस्पताल में आग लगने की घटना के बाद तत्काल आधार पर सभी अस्पतालों का ऑडिट करने का आदेश दिया है।

महाराष्ट्र के भंडारा जिला अस्पताल में हादसे के बाद राज्य के सभी जिला अस्पतालों का ऑडिट करने का आदेश दिया गया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, महारष्ट्र के उप मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री अजित पवार ने भंडारा जिला अस्पताल में आग लगने की घटना के बाद तत्काल आधार पर सभी अस्पतालों का ऑडिट करने का आदेश दिया है।

बता दें की बीती रात करीब 2 बजे भंडारा के जिला अस्पताल में शॉर्ट सर्किट की वजह से भीषण आग लग गई। इस हादसे में 10 नवजात बच्चों की मौत हो गई। देर रात एक नर्स ने सिक न्यूबॉर्न केयर यूनिट (एसएनसीयू) वार्ड से धुआं निकलता देखा।

फिर तत्काल नर्स और अस्पताल के लोग दौड़कर वार्ड में पहुंचे, तो देखा 10 नवजात बच्चों की मौत हो चुकी थी। बता दें कि जिला अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में कुल 17 बच्चों रखा गया था। इस वार्ड में उन बच्चों को रखा जाता है जिनकी हालत नाजुक होती है। जबकि सात बच्चों को बचा लिया गया।

पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने दुख जताया

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे से भी बात की और इस मामले में जांच के आदेश दिये। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भंडारा के डीएम और पुलिस अधीक्षक से भी बात कर हादसे के संबंध में जानकारी ली है। वहीं, राज्य के गृह मंत्री भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। बता दें कि इस घटना पर देश के पीएम नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं ने दुख जताया है।

Tags

Next Story