Maharashtra Politics: 'राजनीति में कोई परमानेंट दुश्मन नहीं', Ajit Pawar ने कही ये बात

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की राजनीति में कोई ना कोई हलचल होती रहती है। इसी बीच, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और एनसीपी के नेता अजीत पवार (Ajit Pawar) ने रविवार को कहा कि राजनीति में कोई भी स्थायी दोस्त या दुश्मन नहीं होता है। अजित पवार का बयान उनके चाचा और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) के शुक्रवार के दावे के बाद आया है कि एनसीपी में कोई बंटवारा नहीं था। हालांकि, एनसीपी के दिग्गज नेता ने कुछ ही घंटों में इस बयान से इनकार कर दिया।
अजित पवार ने रैली को किया था संबोधित
शरद पवार द्वारा यहां रैली को संबोधित करने के 10 दिन बाद अजित पवार ने बीड में रैली को संबोधित किया। अजित पवार ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के करिश्मे से धर्मनिरपेक्ष विचारों पर चलने वाले महाराष्ट्र को फायदा होगा। हम सभी ने राज्य के लाभ के लिए (BJP-Shiv Sena) सरकार में शामिल होने का फैसला किया है। सरकार में शामिल होने के हमारे फैसले के पीछे कोई स्वार्थ नहीं है। कुछ अटकलबाजी वाली बातों में रत्ती भर भी सच्चाई नहीं है।
अजित पवार ने बताया बीजेपी में शामिल होने का कारण
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा कि हम लोगों की समस्याओं को हल करने के लिए भाजपा-शिवसेना (BJP-Shiv Sena) गठबंधन में शामिल हुए हैं। हमने राज्य के विकास के लिए यह निर्णय लिया है। हम महाराष्ट्र में हर किसी को बताना चाहते हैं कि भले ही हम महाराष्ट्र में हैं। यह गठबंधन सभी जातियों और धर्मों के लोगों की रक्षा करने में सफल होगा। हम हमेशा किसानों के हित के लिए काम करेंगे।
अजित पवार पर शरद पवार ने क्या कहा था
एनसीपी चीफ शरद पवार (Sharad Pawar) ने कहा था कि खुद को सही करने का अवसर एक बार दिया जाता है, लेकिन अवसर दोबारा नहीं दिया जा सकता है या किसी को इसे दोबारा नहीं मांगना चाहिए, जाहिर तौर पर 2019 के विधानसभा चुनावों के बाद भाजपा के देवेंद्र फडणवीस के साथ अजीत पवार के शपथ ग्रहण समारोह का जिक्र था। उन्होंने कहा कि मैं एक ऐसा व्यक्ति हूं जिसे काम करना पसंद है और अपने काम के माध्यम से बोलना पसंद है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS