Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की राजनीति में संकट जारी, अजित पवार आज नए NCP ऑफिस का करेंगे उद्घाटन

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने और राज्य की राजनीति में सियासी उलटफेर करने के दो दिन बाद अजीत पवार (Ajit Pawar) मंगलवार को मुंबई में मंत्रालय के पास नए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। अजित पवार ने पार्टी के 40 से अधिक विधायकों का समर्थन होने का दावा किया है और कहा है कि वह एनसीपी के सिंबल (Election Symbol) पर भी दावा करेंगे। अजित पवार और शरद पवार (Sharad Pawar) के एनसीपी के बंटने से, पार्टी के लिए 'नाम' की लड़ाई जो शिवसेना संकट के दौरान हुई थी, महाराष्ट्र में दोहराई जाने वाली है।
राकांपा में अंदरूनी कलह सोमवार को अधिक बढ़ गई, क्योंकि शरद पवार और उनके भतीजे अजीत के नेतृत्व वाले प्रतिद्वंद्वी गुटों ने कई नेताओं को बर्खास्त करने की घोषणा की। अजित पवार (Ajit Pawar) की बगावत से निराश होकर शरद पवार ने कहा कि वह नए सिरे से राकांपा का निर्माण करेंगे क्योंकि पार्टी ने रविवार को महाराष्ट्र सरकार में शामिल होने वाले नौ विधायकों के खिलाफ अयोग्यता याचिका दायर की है।
#WATCH | Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar will shortly inaugurate a new NCP party office near Mantralaya in Mumbai. pic.twitter.com/isH38t5R9d
— ANI (@ANI) July 4, 2023
चुनाव चिन्ह पर अजित पवार ने किया दावा
वहीं, दूसरी तरफ महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार ने कहा कि पार्टी और विधायक उनके साथ हैं। मेरे और शपथ लेने वाले मंत्रियों के खिलाफ अयोग्यता का नोटिस बेकार है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने कहा कि अगर हमने विद्रोह किया है तो कानून तय करेगा। यह केवल भारतीय चुनाव आयोग (Election Commision Of India) ही तय करेगा की पार्टी किसकी है।
बीते सोमवार को एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) ने सोमवार को मोर्चा संभालते हुए पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल (Praful Patel) और महासचिव व कोषाध्यक्ष सुनील तटकरे को बर्खास्त कर दिया, क्योंकि दोनों ने अजित पवार के साथ बगावत की थी। अजित पवार गुट ने जयंत पाटिल के स्थान पर तटकरे को महाराष्ट्र में एनसीपी (NCP) का अध्यक्ष नियुक्त किया। साथ ही गुट ने महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर से कहा कि जयंत पाटिल और जितेंद्र अव्हाड को सदन की सदस्यता से अयोग्य करार दे दिया जाए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS