देवेंद्र फडणवीस बोले- गृह विभाग पर सवाल उठाने वाले परमबीर सिंह पहले व्यक्ति नहीं, शरद पवार को लेकर दिया बड़ा बयान

देवेंद्र फडणवीस बोले- गृह विभाग पर सवाल उठाने वाले परमबीर सिंह पहले व्यक्ति नहीं, शरद पवार को लेकर दिया बड़ा बयान
X
परमबीर सिंह से पहले भी महाराष्ट्र के डीजी सुबोध जायसवाल ने गृह विभाग में होने वाली रिश्वतखोरी, तबादला के बारे में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को एक रिपोर्ट सौंपी थी। लेकिन मुख्यमंत्री ने इस पर कार्रवाई नहीं की।

मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह के द्वारा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को भेजी गई चिट्ठी को लेकर राज्य की सियासत में भूचाल आया हुआ है। इस पत्र में उन्होंने गृहमंत्री अनिल देशमुख पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी के नेता गृहमंत्री अनिल देशमुख के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।

अब इस मामले को लेकर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बयान दिया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि गृह विभाग के कारोबार पर सवाल उठाने वाले परमबीर सिंह पहले व्यक्ति नहीं है।

परमबीर सिंह से पहले भी महाराष्ट्र के डीजी सुबोध जायसवाल ने गृह विभाग में होने वाली रिश्वतखोरी, तबादला के बारे में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को एक रिपोर्ट सौंपी थी। लेकिन मुख्यमंत्री ने इस पर कार्रवाई नहीं की।

पूर्व सीएम ने आगे कहा कि शरद पवार साहब महाराष्ट्र सरकार को बचाने की ज़िम्मेदारी अपने कंधे पर लिए हुए हैं। क्योंकि, उन्होंने ही इस सरकार को बनाया है, इसलिए वो मानते हैं कि वो अपने प्रोडक्ट को सुरक्षित रखें।

शरद पवार ने क्या कहा

मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर पमबीर सिंह के पत्र के बाद उठे राजनीति तूफान के बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) अध्यक्ष शरद पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और 2 मंत्रियों को दिल्ली तलब किया है। मुंबई के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह ने गृह मंत्री अनिल देशमुख पर जो आरोप लगाए हैं, वह बहुत गंभीर हैं।

परमवीर सिंह ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लिखे गए पत्र में उनके हस्ताक्षर नहीं हैं। साथ ही 100 करोड़ रुपये की वसूली का पैसा किसके पास गया। इन सवालों के साथ शरद पवार ने परमबीर पर आरोप लगाए और शरद पवार ने कहा कि कल गृह मंत्री अनिल देशमुख के इस्तीफे पर फैसला किया जाएगा।

Tags

Next Story