महाराष्ट्र में नहीं लागू होगा कृषि बिल, उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कही ये बात

महाराष्ट्र में नहीं लागू होगा कृषि बिल, उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कही ये बात
X
महाराष्ट्र सरकार ने कृषि बिल को लेकर अपना बयान जारी किया है। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा है कि वो पूरी कोशिश कर रहे हैं कि महाराष्ट्र में कृषि बिल लागू न हो।

महाराष्ट्र सरकार ने कृषि बिल को लेकर अपना बयान जारी किया है। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा है कि वो पूरी कोशिश कर रहे हैं कि महाराष्ट्र में कृषि बिल लागू न हो। बता दें कि कृषि बिल को लेकर पूरे देश के किसान सड़कों पर आ गए हैं। किसानों को डर सताने लगा है कि इस बिल से उनकी आजादी और एमएसपी दोनों छिन जाएगी।

अजीत पवार ने कही ये बात

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा है कि किसानों ने बिल के खिलाफ कई राज्यों में प्रदर्शन शुरू कर दिया है। क्योंकि उन्हें लगता है कि इस बिल से उन्हें नुकसान होगा। उन्होंने कहा कि एनसीपी ने भी इस बिल का विरोध किया है। समझ नहीं आता कि इस बिल को पास करवाने की इतनी जल्दी क्यों थी? हम कोशिश कर रहे हैं कि महाराष्ट्र में ये बिल लागू न हो। इसके लिए मीटिंग भी की जा रही है।

किसानों का भारत बंद ऐलान

संसद से पारित कृषि संबंधी विधेयकों के खिलाफ आज किसान संगठनों ने भारत बंद का ऐलान किया। इसी बीच दिल्ली पुलिस ने सीमाओं पर कड़ी सुरक्षा बढ़ा दी है। किसान संगठनों द्वारा किए गए राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन के आह्वान के मद्देनजर सीमावर्ती इलाकों में पुलिस कर्मियों की तैनाती कर दी गई है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि प्रदर्शन के मद्देनजर दिल्ली-उत्तर प्रदेश सीमा के निकट चिल्ला इलाके में पुलिस कर्मी तैनात किये गए हैं।

Tags

Next Story