महाराष्ट्र में नहीं लागू होगा कृषि बिल, उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कही ये बात

महाराष्ट्र सरकार ने कृषि बिल को लेकर अपना बयान जारी किया है। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा है कि वो पूरी कोशिश कर रहे हैं कि महाराष्ट्र में कृषि बिल लागू न हो। बता दें कि कृषि बिल को लेकर पूरे देश के किसान सड़कों पर आ गए हैं। किसानों को डर सताने लगा है कि इस बिल से उनकी आजादी और एमएसपी दोनों छिन जाएगी।
अजीत पवार ने कही ये बात
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा है कि किसानों ने बिल के खिलाफ कई राज्यों में प्रदर्शन शुरू कर दिया है। क्योंकि उन्हें लगता है कि इस बिल से उन्हें नुकसान होगा। उन्होंने कहा कि एनसीपी ने भी इस बिल का विरोध किया है। समझ नहीं आता कि इस बिल को पास करवाने की इतनी जल्दी क्यों थी? हम कोशिश कर रहे हैं कि महाराष्ट्र में ये बिल लागू न हो। इसके लिए मीटिंग भी की जा रही है।
Farmers have opposed the Bills as they feel the Bills will not benefit them. NCP has also opposed it. What was the hurry to pass them? We are trying that these Bills aren't implemented in the State. We've held a meeting on it:
— ANI (@ANI) September 25, 2020
Maharashtra Dy CM & NCP's Ajit Pawar on farm Bills pic.twitter.com/3HviSjm7DV
किसानों का भारत बंद ऐलान
संसद से पारित कृषि संबंधी विधेयकों के खिलाफ आज किसान संगठनों ने भारत बंद का ऐलान किया। इसी बीच दिल्ली पुलिस ने सीमाओं पर कड़ी सुरक्षा बढ़ा दी है। किसान संगठनों द्वारा किए गए राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन के आह्वान के मद्देनजर सीमावर्ती इलाकों में पुलिस कर्मियों की तैनाती कर दी गई है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि प्रदर्शन के मद्देनजर दिल्ली-उत्तर प्रदेश सीमा के निकट चिल्ला इलाके में पुलिस कर्मी तैनात किये गए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS