महाराष्ट्रः ED ने एनसीपी नेता एकनाथ खडसे के दामाद को किया गिरफ्तार, इस मामले में कार्रवाई की

महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता एकनाथ खडसे के दामाद को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज गिरफ्तार कर लिया है। एकनाथ खडसे के दामाद गिरीश चौधरी को ईडी ने पुणे में साल 2016 में हुई एक लैंड डील मामले में गिरफ्तार किया है। खबरों से मिली जानकारी के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मुंबई स्थित दफ्तर में मंगलवार देर रात तक एकनाथ खडसे के दामाद गिरीश चौधरी पूछताछ की। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। जानकारी के अनुसार जल्द ही केंद्रीय एजेंसी गिरीश चौधरी को प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत दायर मामलों की सुनवाई करने वाली अदालत में पेश करेगी।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि अक्टूबर 2020 में ईडी ने भाजपा को छोड़कर दिसंबर 2020 में एनसीपी में शामिल होने वाले एकनाथ खडसे को समन जारी किया था। ईडी ने जनवरी 2021 में मुंबई में एकनाथ खडसे से लगभग 6 घंटे पूछताछ की थी। एकनाथ खडसे ने साल 2016 में देवेंद्र फडणवीस की कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था। रिपोर्ट के मुताबिक, खडसे पर जमीन खरीद में अनियमितता का आरोप था। आरोपों में कहा गया था कि खडसे ने पुणे के पास भोसारी में एक सरकारी जमीन की तीन करोड़ से अधिक रुपयों में खरीद में मदद की थी। जबकि, जमीन की असल कीमत तीस करोड़ रुपये थी।
एसीबी ने एकनाथ खडसे को दी क्लीन चिट
गौरतलब है कि वर्ष 2017 में महाराष्ट्र पुलिस के एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने एकनाथ खडसे और उनकी पत्नी मंदाकिनी, गिरीश चौधरी और जमीन के असली मालिक अब्बास अकानी के खिलाफ प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज की थी। हालांकि, एसीबी ने साल 2018 में अपनी एक रिपोर्ट में एकनाथ खडसे को क्लीन चिट दे दी थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS