Maharashtra: ईडी ने देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ याचिकाएं दायर करने वाले वकील सतीश उके को हिरासत में लिया, जानें पूरा मामला

प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate- ईडी) ने गुरुवार तड़के जाने-माने वकील सतीश उके (lawyer Satish Uke) और उनके भाई प्रदीप उके (Pradeep Uke) के पार्वती नगर स्थित घरों पर छापेमारी की है। बाद में ईडी ने सतीश उके को हिरासत में लिया और पूछताछ के लिए ले गई।
ईडी (ED) की एक टीम सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस (CRPF And Local Police) के साथ सुबह करीब पांच बजे उके स्थित आवास पर उतरी और तलाशी अभियान शुरू किया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय एजेंसी की मुंबई इकाई ने जमीन खरीद मामले में छापेमारी की है।
उके भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ कम से कम दो चुनाव याचिका दायर करने के लिए प्रसिद्ध हैं। उन्होंने अपने एक आवेदन में चुनावी हलफनामे में आपराधिक मामलों का खुलासा नहीं करने के लिए महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और बीजेपी ने देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग की थी। उके ने आरोप लगाया, देवेंद्र फडणवील ने साल 2014 में झूठा हलफनामा दायर किया था। उन्होंने साल 1996 और 1998 में दर्ज धोखाधड़ी और जालसाजी के 2 आपराधिक मामलों को छिपाया था।
खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक, वकील सतीश उके ने बीते दिनों शिवसेना नेता संजय राउत से मुलाकात की थी। वकील ने नागपुर में संजय राउत से तीन बार मुलाकात की थी। वकील सतीश उके ने भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस और भारतीय जनता पार्टी के नेता चंद्रशेखर बावनकुले के खिलाफ स्टैंड लिया था। बता दें कि वकील सतीश उके फोन टैपिंग मामले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले की तरफ से केस भी लड़ चुके हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS