Maharashtra Election Results : फडणवीस सरकार के 6 मंत्री चुनाव हारे

Maharashtra Election Results : फडणवीस सरकार के 6 मंत्री चुनाव हारे
X
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 288 सीटों पर मतगणना जारी है। रुझानों से साफ हो गया है कि महाराष्ट्र में अब भाजपा-शिवसेना की सरकार बनेगी।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 288 सीटों पर मतगणना जारी है। रुझानों से साफ हो गया है कि महाराष्ट्र में अब भाजपा-शिवसेना की सरकार बनेगी। रुझानों में भाजपा-शिवसेना को 157 सीटें और कांग्रेस-एनसीपी को 104 सीटें और अन्य दल को 27 सीटें मिल रही हैं। वोटों की गिनती के दौरान लगभग तय हो गया कि कौन उम्मीदवार हार रहा है और कौन जीत रहा है। गिनती के दौरान फडणवीस सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे 6 मंत्री चुनाव हार गए हैं।

फडणवीस सरकार रहे ये मंत्री हारे चुनाव

* औरंगाबाद पूर्व सीट से ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के डॉ अब्दुल गफ्फार कादरी सय्यद ने भाजपा उम्मीदवार अतुल मोरेश्वर सावे को हराया।

* पुरन्दर सीट से इंडियन नेशनल कांग्रेस के संजय चंदुकाका जगताप ने शिवसेना के विजयबापु शिवतारेस को हराया है।

* मावल सीट से नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के सुनिल शंकरराव शेलके ने भाजपा के बाला उर्फ संजय विश्वनाथ भेगडे को हराया।

* यवतमाल से इंडियन नेशनल कांग्रेस के अनिल उर्फ़ बालासाहेब शंकरराव मांगुलकर ने भाजपा के मदन मधुकर येरावार को हराया।

* परली से नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के धनंजय पंडितराव मुंडे ने बीजेपी की पंकाजा मुंडे को हराया।

* करजत जामखेड से नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के रोहित पवार ने भाजपा के राम शंकर शिंदे को हराया।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story