महाराष्ट्र चुनाव: अमित शाह बोले- एक देश में से दो विधान, दो प्रधान और दो निशान नहीं चल सकते

महाराष्ट्र चुनाव: अमित शाह बोले- एक देश में से दो विधान, दो प्रधान और दो निशान नहीं चल सकते
X
Maharashtra Election/ शाह (Amit Shah) ने कहा कि मैं राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और शरद पवार (Sharad Pawar) से कहना चाहता हूं कि वो महाराष्ट्र की जनता को बताएं कि वो इसे हटाने के पक्ष में हैं या नहीं। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी जी ने अनुच्छेद 370 को हटाकर देश को अखंड बनाने का महान काम किया है।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Election) में पार्टी के प्रचार के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) एक के बाद एक रैलियां कर रहे हैं। गुरुवार को एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने एक बार फिर कांग्रेस (Congress) पर निशाना साधा। शाह ने कहा कि जब मोदी जी ने धारा 370 को खत्म कर दिया, तो कांग्रेस और एनसीपी ने इसके निरस्त होने का विरोध किया।



उन्होंने आगे कहा कि जब पूरा देश भारत के लिए कश्मीर का एकीकरण चाहता था, तो उन्होंने इसका विरोध किया। राहुल गांधी ने कहा कि 'कश्मीर मैं ख़ून की नदियां बह जाएंगी', लेकिन कोई गोली तक नहीं चलानी पड़ी।

शाह ने कहा कि मैं राहुल गांधी और शरद पवार से कहना चाहता हूं कि वो महाराष्ट्र की जनता को बताएं कि वो इसे हटाने के पक्ष में हैं या नहीं। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी जी ने अनुच्छेद 370 को हटाकर पूरे देश में से दो विधान, दो प्रधान और दो निशान को समाप्त किया है और देश को अखंड बनाने का महान काम किया है। आज अखंड भारत का सरदार पटेल का सपना पूरा हो चुका है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story