Maharashtra: राज्य में ओमिक्रॉन के सब वैरिएंट की दस्तक, BA.4-BA.5 के 7 मामलों की पुष्टि

Maharashtra: राज्य में ओमिक्रॉन के सब वैरिएंट की दस्तक, BA.4-BA.5 के 7 मामलों की पुष्टि
X
स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ प्रदीप व्यास (Dr Pradeep Vyas) ने सभी जिला प्रशासन को टेस्टिंग बढ़ाने का आदेश दिया है।

महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन (Omicron) के सब वैरिएंट (sub-variant) का पहला मामल दर्ज किया गया है। पुणे में ओमिक्रॉन के सब वैरिएंट के कुल सात केस सामने आए हैं। इनमें बीए.4 (BA.4) के चार और बीए.5 (BA.5) के 3 मामलों की पुष्टि हुई है। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने जिनोम सिक्वेंसिंग के बाद यह जानकारी दी है। स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ प्रदीप व्यास (Dr Pradeep Vyas) ने सभी जिला प्रशासन को टेस्टिंग बढ़ाने का आदेश दिया है।

साथ ही उन्होंने एक आदेश में जिला प्रशासन से असामान्य केसों को लेकर अलर्ट रहने को भी कहा है। बता दें कि इससे पहले हैदराबाद में मई महीने के पहले हफ्ते में ओमिक्रोन के BA.4 सब वेरिएंट का पहला केस सामने आया था। जिस व्यक्ति में इस वैरिएंट की पुष्टि की गई थी वह व्यक्ति साउथ अफ्रीका से लौटे था। इससे पहले भारत में ओमिक्रॉन के सब वेरिएंट बीए.4 और बीए.5 के मामले सामने आने के बाद केंद्र की मोदी सरकार ने कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग बढ़ा दी। ताकि इन सब वेरिएंट के सोर्स का पता लगाया जा सके।

भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान (IISER) द्वारा आयोजित एक संपूर्ण जीनोमिक अनुक्रमण में नए संस्करण की पहचान की गई है और भारतीय जैविक डेटा केंद्र (IBDC) फरीदाबाद द्वारा इसकी पुष्टि की गई है।

सभी पुणे के रहने वालें है मरीज

* मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ये सभी सातों मरीज पुणे के रहने वाले हैं। इमने 4 पुरुष और 3 महिलाएं शामिल हैं। इनके नमूने 4 से 18 मई के बीच लिए गए थे।

* इनमें से 4 लोगों 50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के हैं और 2 लोग 20 से 40 वर्ष के आयु वर्ग में हैं जबकि एक 10 वर्ष से कम आयु वर्ग का है।

* इनमें से दो मरीजों का दक्षिण अफ्रीका, बेल्जियम की यात्रा करने का इतिहास है। जबकि तीन ने भारतीय राज्यों केरल और कर्नाटक की यात्रा की है। वहीं दो मरीजों की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है।

* एक 9 वर्षीय को छोड़कर सभी ने कोविड वैक्सीन की दोनों खुराकें ली हुई हैं। जबकि एक ने बूस्टर भी लिया है।

* इन सभी में कोविड के हल्के लक्षण थे। अधिकारियों ने कहा कि किसी को भी अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं है। घर में ही आइसोलेशन में सफलतापूर्वक इलाज करने की आवश्यकता नहीं है।

Tags

Next Story