Maharashtra Floods: 9 जिलों में रेस्क्यू के दौरान 90 हजार लोगों बचाया, सीएम उद्धव ने किया बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा

Maharashtra Floods: 9 जिलों में रेस्क्यू के दौरान 90 हजार लोगों बचाया, सीएम उद्धव ने किया बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा
X
अब तक महाराष्ट्र में बाढ़ की वजह से 138 लोगों की मौत हो चुकी है तो वहीं रेस्क्यू के दौरान 90 हजार लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है। अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

महाराष्ट्र में लागातार बारिश की वजह से कई जिलों में बाढ़ और लैंडस्लाइड के चलते काफी नुकसान हुआ है। कई लोगों की जान चली गई तो कई हजार लोग घरों से बेघर हो गए। राज्य के मुखिया उद्धव ठाकरे ने शनिवार को बाढ़ प्रभावित रायगढ़ जिले के तलिए गांव का दौरा किया। साथ ही हालात को लेकर समीक्षा बैठक भी की।

मीडिया रिपर्ट के मुताबिक, अब तक महाराष्ट्र में बाढ़ की वजह से 138 लोगों की मौत हो चुकी है तो वहीं रेस्क्यू के दौरान 90 हजार लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है। राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने जानकारी देते हुए कहा कि रायगढ़ जिला बारिश के कहर से सबसे ज्यादा प्रभावित है। जहां बीते दो दिन पहले ही तलिए गांव में भूस्खलन से 37 लोगों समेत 47 लोगों की जान चली गई।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लगातार बारिश के बाद बाढ़ जैसी स्थिति की समीक्षा करने के लिए रायगढ़ के महाड के तलिए गांव का दौरा किया। साथ ही बाढ़ से जिन लोगों को नुकसान हुआ है, उन्हें मुआवजा दिया जाएगा। सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि हम कोशिश करेंगे कि भविष्य में ऐसी घटनाओं में किसी की जान न जाए।

जबकि दूसरी तरफ पुणे में मीडिया से बातचीत के दौरान उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा कि पिछले 4 दिनों में भारी बारिश से प्रभावित नौ जिलों से अब तक 90,000 लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचा दिया गया है। अभी भी कुछ हिस्से प्रभावित हैं। तटीय कोंकण क्षेत्र में रायगढ़ और रत्नागिरी जिले के कुछ हिस्से और पश्चिमी महाराष्ट्र में कोल्हापुर जिले बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं।

इसके अलावा, सतारा जिले के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो रही है। कोल्हापुर में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से 600 ग्रामीणों को बचाकर सुरक्षित जगह पर पहुंचा दिया गया है। एनडीआरएफ की एक टीम ने सातारा भूस्खलन की घटना में अंबेघर में बचाव अभियान के दौरान 6 शव बरामद किए हैं। एनडीआरएफ ने जानकारी देते हुए कहा कि अभी लापता लोगों की तलाश जारी है।

Tags

Next Story