Maharashtra Floor Test: विधानसभा में एकनाथ शिंदे ने फ्लोर टेस्ट पास किया, जानें पक्ष और विरोध में कितने वोट पड़े

Maharashtra Floor Test Live: महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) सरकार राज्य विधानसभा (Maharashtra Legislative Assembly) के विशेष सत्र के दूसरे आज शक्ति परीक्षण का सामना किया। शिंदे सरकार ने फ्लोर टेस्ट को पास कर लिया है। इस बीच उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) खेमे को बड़ा झटका लगा है। महाराष्ट्र विधानसभा का स्पीकर चुने जाने के बाद राहुल नार्वेकर (Rahul Narvekar) ने विधानसभा में शिवसेना विधायक दल के नेता और चीफ व्हिप पद से अजय चौधरी और सुनील प्रभु (Ajay Chaudhary and Sunil Prabhu) की नियुक्ति रद्द कर दी है।
विधानसभा में शिवसेना विधायक दल के नेता एकनाथ शिंदे होंगे, जबकि चीफ व्हिप भरत गोगावले होंगे। उधर, स्पीकर के इस निर्णय के खिलाफ शिवसेना ने अदालत जाने का फैसला किया है। इस बीच फ्लोर टेस्ट (शक्ति परीक्षण) की रणनीति के लिए शिंदे की अगुवाई वाली सरकार (Government) की तरफ से देर रात तक मीटिंगों का दौर जारी रहा। रविवार को स्पीकर के लिए हुए चुनाव में भाजपा-शिंदे गठबंधन (BJP-Shinde Alliance) के पक्ष में 164 वोट मिले थे। पल-पल के अपडेट के लिए पेज को रिफ्रेश करते रहें...
Maharashtra Floor Test Live...
विश्वास मत के समर्थन में पड़े 164 वोट
* भाजपा- 104 वोट
* शिवसेना शिंदे गुट- 40 वोट
* प्रहार पार्टी- 2 वोट
* रवि राणा- 1 वोट
* निर्दलीय और अन्य- 17 वोट
एकनाथ शिंदे ने फ्लोर टेस्ट पास किया, विरोध में 99 वोट डले
महाराष्ट्र विधानसभा में एकनाथ शिंदे ने फ्लोर टेस्ट पास कर लिया है। एकनाथ शिंदे सरकार के समर्थन में कुल 164 वोट पड़े हैं जबकि विरोध में कुल 99 वोट पड़े हैं।
शिंदे सरकार ने विधानसभा में विश्वास मत के दौरान बहुमत का आंकड़ा पार किया
एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार ने विधानसभा में विश्वास मत के दौरान बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। एकनाथ शिंदे को उनके पक्ष में 164 मत मिले। अब विपक्ष की बेंच से विश्वास मत के खिलाफ मतों की गिनती की जाएगी।
महाराष्ट्र विधानसभा की कार्यवाही शुरू, हेडकाउंट के जरिए वोटिंग हो रही
महाराष्ट्र विधानसभा की कार्यवाही 11 बजे से शुरू हो गई है। सुधीर मुनगंटीवार ने बहुमत साबित करने का प्रस्ताव रखा है। विपक्ष ने ध्वनिमत से विश्वासमत का विरोध किया है। जिसके बाद अब विधानसभा में हेडकाउंट के जरिए वोटिंग हो रही है। वोटिंग के पहले विधानसभा के सभी 6 दरवाजे बंद कर दिए गए हैं।
उद्धव गुट ने व्हिप को लेकर पेपर जारी किया
शिवसेना के उद्धव खेमे की ओर से संविधान के 10वें शेड्यूल के प्रावधान वाला पेपर जारी किया है। शिवसेना ने कहा कि कानून में प्रावधान है कि सिर्फ मूल पार्टी ही व्हिप जारी कर सकती है। विधि मंडल की पार्टी व्हिप जारी नहीं कर सकती है।
हम महाराष्ट्र फ्लोर टेस्ट में 100% जीतेंगे
केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता रावसाहेब पाटिल दानवे ने आज सदन में फ्लोर टेस्ट से पहले समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान कहा कि आज महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार के लिए अंतिम परीक्षा का दिन है। हम महाराष्ट्र फ्लोर टेस्ट में 100% जीतेंगे।
एकनाथ शिंदे शिवसेना विधायक दल के नेता होंगे
महाराष्ट्र उप सचिव के पत्र में लिखा है कि अध्यक्ष के निर्देश पर विधानसभा सचिवालय ने सूचित किया कि एकनाथ शिंदे शिवसेना विधायक दल के नेता होंगे और भरत गोगावले व्हीप प्रमुख होंगे। विधानसभा अध्यक्ष ने अजय चौधरी की विधायक दल के नेता के रूप में नियुक्ति को खारिज कर दिया।
विधानसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे से शुरू होगी
महाराष्ट्र विधानसभा के विशेष सत्र के दूसरे दिन शिंदे-फडणवीस की नई सरकार की आज दूसरी परीक्षा होगी। सुबह 11 बजे से विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो जाएगी। उसके बाद ध्वनिमत से बहुमत का परीक्षण किया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS