Breaking News: शिवसेना मंत्री संजय राठौड़ ने दिया इस्तीफा, टिकटॉक स्टार की मौत से जुड़े हैं तार

Breaking News: शिवसेना मंत्री संजय राठौड़ ने दिया इस्तीफा, टिकटॉक स्टार की मौत से जुड़े हैं तार
X
महाराष्ट्र के वन मंत्री संजय राठौड़ ने उद्धव ठाकरे सरकार से इस्तीफा दे दिया है। जांच में नाम आने के बाद कहा कि मैं मामले में हो रही पूछताछ में सहयोग भी करूंगा।

महाराष्ट्र के वन मंत्री संजय राठौड़ ने उद्धव ठाकरे सरकार से इस्तीफा दे दिया है। युवती की मौत के मामले में नाम आने के बाद इस्तीफा दिया है। इस्तीफा देने के बाद संजय ने कहा कि वो जांच में सहयोग करेंगे।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, संजय राठौर के इस्तीफे से विपक्ष के साथ-साथ मुख्यमंत्री पर दबाव बढ़ गया है। सांसद संजय राउत के ट्वीट ने चर्चाओं को हवा दे दी है। संजय राउत ने ट्विटर पर छत्रपति शिवाजी महाराज की एक तस्वीर साझा की और उन्हें राजधर्म की याद दिलाई।

टिकटॉक स्टार पूजा चव्हाण की मौत मामले में इस्तीफा देने के लिए विपक्ष ने संजय राठौर पर दबाव बनाया था। महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस और राकांपा ने भी अपनी नाराजगी जाहिर की है। क्या मुख्यमंत्री पर दबाव अपनी ही पार्टी के नेताओं से बढ़ रहा है।

भाजपा ने चेतावनी दी थी कि अगर संजय राठौर ने इस्तीफा नहीं दिया तो सम्मेलन फिर से शुरू होगा। साथ ही, संजय राठौर के इस्तीफे की मांग को लेकर शनिवार को राज्य में आंदोलन हुआ। पोहरदेवी के महंतानी ने इस बारे में मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था। उस पत्र में अनुरोध किया गया था कि संजय राठौड़ को मंत्रालय से इस्तीफा नहीं देना चाहिए। संजय राठौड के इस्तीफे के लिए मुख्यमंत्री पर दबाव बढ़ाते हुए पोहरदेवी में तीन महंतों की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें यह बयान दिया गया था।

Tags

Next Story