महाराष्ट्र में पूर्व नेवी अफसर के साथ शिव सेना के कार्यकर्ताओं ने की मारपीट, मदन शर्मा बोले - इस्तीफा दें उद्धव ठाकरे

महाराष्ट्र में पूर्व नेवी अफसर के साथ शिव सेना के कार्यकर्ताओं ने की मारपीट, मदन शर्मा बोले - इस्तीफा दें उद्धव ठाकरे
X
पूर्व नेवी अफसर मदन शर्मा ने कहा है कि अगर उद्धव ठाकरे से कानून व्यवस्था नहीं संभल रही है, तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो कानून व्यवस्था को संभाल सकते हैं, उन्हें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के पद पर होना चाहिए।

महाराष्ट्र में शिवसैनिकों ने पूर्व नेवी अफसर मदन शर्मा के साथ मारपीट की। इसके बाद गिरफ्तार हुए आरोपी को 2 घंटे के अंदर जमानत दे दी गई। इससे उद्धव सरकार पर विपक्षी पार्टी के नेताओं का हमला भी तेज हो गया है।

वहीं पूर्व नेवी अफसर मदन शर्मा ने कहा है कि अगर उद्धव ठाकरे से कानून व्यवस्था नहीं संभल रही है, तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो कानून व्यवस्था को संभाल सकते हैं, उन्हें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के पद पर होना चाहिए।

मदन शर्मा ने की सीएम से सुरक्षा की मांग

मदन शर्मा ने कहा कि मैं घायल और तनाव में हूँ। जो हुआ, वह दुखद है। मैं उद्धव ठाकरे को बताना चाहता हूं कि यदि आप कानून और व्यवस्था की देखरेख नहीं कर सकते हैं तो इस्तीफा दें और लोगों को यह तय करने दें कि इसके बाद महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था किसे देखनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि वे लोग मेरे बच्चे, मेरा परिवार और मुझे दोबारा से हानि पहुंचा सकते हैं। ऐसे में मैं मुख्यमंत्री से अनुरोध करता हूं कि वो मुझे और मेरे परिवार को सुरक्षा मुहैया कराएं।

राजनाथ सिंह ने भी की निंदा

राजनाथ सिंह ने ट्वीट के जरिए कहा कि मैंने रिटायर्ड नेवी अफसर से बाद की। श्री मदन शर्मा पर मुंबई के गुंडों द्वारा आक्रमण किया गया। मैंने उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिकों पर ऐसे हमले बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किए जा सकते। मैं उनके जल्दी ठीक होने की कामना करता हूं।

Tags

Next Story