Maharashtra: वाशिम में पिकअप ट्रैक्टर से टकराई, चार लोगों की मौत और आधा दर्जन से ज्यादा घायल

Maharashtra: वाशिम में पिकअप ट्रैक्टर से टकराई, चार लोगों की मौत और आधा दर्जन से ज्यादा घायल
X
वाशिम के एसपी बच्चन सिंह ने पीटीआई-भाषा को बताया कि ये हादसा जुआलका थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुआ है। पीड़ित एक शादी में शामिल होने के बाद नागपुर से लौट रहे थे।

महाराष्ट्र (Maharashtra) के वाशिम जिले (Washim district) में बीती रात रोड एक्सीडेंट (Road Accident) में चार लोगों की मौत हो गई और आधा दर्जन से अधिक लोग घायल (Injured) हो गए। सभी लोग नागपुर ( Nagpur) में एक शादी समारोह (Wedding Ceremony) में शिरकत करने के बाद लौट रहे थे। पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है।

शादी समारोह से लौट रहे थे सभी

वाशिम के एसपी बच्चन सिंह ने पीटीआई-भाषा को बताया कि ये हादसा जुआलका थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुआ है। पीड़ित एक शादी में शामिल होने के बाद नागपुर से लौट रहे थे। इस दौरान उनकी पिकअप वैन शलूबाजार से वाशिम को जोड़ने वाले रोड पर एक स्थिर ट्रैक्टर से टक्कर हो गई।

सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया

एसपी बच्चन सिंह ने बताया कि ये सभी वाशिम जिले के सावंगा जहांगीर गांव के रहने वाले थे। हादसे की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस और स्वयंसेवक तत्काल मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है और 9 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में घायल हुए सभी नौ लोगों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर कई की हालत नाजुक बताई जा रही है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।

Tags

Next Story