Maharashtra Gadchiroli Naxal Attack : गढ़चिरौली नक्सली हमले में 15 जवान शहीद

Maharashtra Gadchiroli Naxal Attack Live : महाराष्ट्र के गढ़चिरौली नक्सली हमले (Gadchiroli Naxal Attack) में 15 जवान शहीद हो गए, जबकि एक ड्राइवर की भी जान चली गई। नक्सलियों ने C60 कमांडो की गश्ती टीम पर घात लगाकर IED ब्लास्ट किया। वहीं मंगलवार रात इसी इलाके में नक्सलियों ने रोड निर्माण में लगे 36 वाहनों को आग लगा के हवाले कर दिया था। नक्सली हमला कुरखेड़ा से 6 किमी दूर कोरची मार्ग पर हुआ। बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र पुलिस के जवान निजी बस से गढ़चिरौली की ओर जा रहे थे। यह इलाका महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ सीमा पर है। महाराष्ट्र में पिछले 2 सालों में नक्सलियों द्वारा किया गया यह सबसे बड़ा हमला है। गढ़चिरौली नक्सली हमले पर पीएम मोदी ने कहा कि हम महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में हमारे सुरक्षाकर्मियों पर किए गए हमले की कड़ी निंदा करते हैं। सभी बहादुर कर्मियों को सलाम। उनकी कुर्बानियों को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा। मेरे विचार और एकजुटता शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। ऐसी हिंसा के अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।
Strongly condemn the despicable attack on our security personnel in Gadchiroli, Maharashtra. I salute all the brave personnel. Their sacrifices will never be forgotten. My thoughts & solidarity are with the bereaved families. The perpetrators of such violence will not be spared.
— Chowkidar Narendra Modi (@narendramodi) May 1, 2019
Maharashtra Gadchiroli Naxal Attack Live News Updates
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में जहां पर नक्सली हमले 15 जवान शहीद हुए हैं वहां पर सुक्षाबल पहुंचे हैं।
Mahrashtra: Visuals from near the spot where Naxals triggered an IED blast in Gadchiroli, earlier today, in which 16 people including 15 security personnel lost their lives. pic.twitter.com/9Yaljg6dsK
— ANI (@ANI) May 1, 2019
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महाराष्ट्र नक्सली हमले में जवानों की शहादत की खबर से मन में दु:ख और रोष है।
महाराष्ट्र गढ़चिरौली नक्सली हमले पर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि गढ़चिरौली में महाराष्ट्र पुलिस कर्मियों पर हमला कायरता और हताशा को दर्शाता है। हमें अपने पुलिस कर्मियों की वीरता पर बेहद गर्व है। राष्ट्र की सेवा करते हुए उनका सर्वोच्च बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। उनके परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है।
Attack on Maharashtra Police personnel in Gadchiroli is an act of cowardice and desperation. We are extremely proud of the valour of our police personnel. Their supreme sacrifice while serving the nation will not go in vain. My deepest condolences to their families. 1/2
— Chowkidar Rajnath Singh (@rajnathsingh) May 1, 2019
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने गढ़चिरौली में हुई दुखद घटना के बारे में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से बात की और बहादुर पुलिस कर्मियों के नुकसान पर अपना दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हम राज्य सरकार द्वारा आवश्यक सभी सहायता प्रदान कर रहे हैं। राज्य प्रशासन के साथ MHA लगातार संपर्क में है।
Spoke to Maharashtra CM Shri @Dev_Fadnavis regarding the tragic incident in Gadchiroli and expressed my grief at the loss of brave Police personnel. We are providing all assistance needed by the state government. MHA is in constant touch with the state administration. 2/2
— Chowkidar Rajnath Singh (@rajnathsingh) May 1, 2019
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दुःख जताते हुए ट्वीट किया कि गढ़चिरोली, महाराष्ट्र में सुरक्षा जवानों के ऊपर हुए हमले की खबर से, मुझे बहुत दुख पहुंचा है। पीड़ित परिवारों के प्रति, मैं गहरी शोक और संवेदना व्यक्त करता हूँ।
गढ़चिरोली, महाराष्ट्र में सुरक्षा जवानों के ऊपर हुए हमले की खबर से, मुझे बहुत दुख पहुंचा है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 1, 2019
पीड़ित परिवारों के प्रति, मैं गहरी शोक और संवेदना व्यक्त करता हूँ ।
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि हम गढ़चिरौली में सुरक्षा बलों पर कायर नक्सली हमले की गहरी निंदा करते हैं। इस तरह के कृत्य से भारत की लोकतांत्रिक प्रक्रिया को विचलित करने के लिए नक्सली अपने बुरे साजिश में कभी सफल नहीं होंगे। देश के लिए अपना सर्वस्व बलिदान देने वाले सभी शहीदों को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि।
Deeply condemned the cowardly Naxal attack on security forces in #Gadchiroli. Naxals will never succeed in their evil plot to disturb India's democratic process by such acts.
— Chowkidar Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) May 1, 2019
देश के लिए अपना सर्वस्व बलिदान देने वाले सभी शहीदों को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि।
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि गढ़चिरौली में सी-60 बल के हमारे 15 पुलिस कर्मी आज नक्सलियों द्वारा कायरतापूर्ण हमले में शहीद हो गए। मेरी प्रार्थनाएं शहीदों के परिवारों के साथ हैं। मैं DGP और गढ़चिरौली SP के संपर्क में हूं।
I strongly condemn this attack and we will fight this menace with even more and stronger efforts.
— Chowkidar Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) May 1, 2019
I also spoke to Hon Union Home Minister @rajnathsingh ji and briefed him about the situation in Maharashtra.
Correction:
— Chowkidar Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) May 1, 2019
15 police personnel and one citizen.
Maharashtra CM Devendra Fadnavis: 15 jawans from Gadchiroli C-60 force&driver of vehicle they were travelling in, were martyred in landmine blast,condemn this attack;their sacrifice won't go in vain. Home Minister Rajnath Singh has assured all type of assistance from Central govt pic.twitter.com/CuRfKHlgXO
— ANI (@ANI) May 1, 2019
गढ़चिरौली नक्सली हमले पर महाराष्ट्र के मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि हमें संदेह है कि इस घटना में 15 पुलिस जवान शहीद हो गए हैं और एक चालक की जान चली गई है।
Sudhir Mungantiwar, Maharashtra Minister on Gadchiroli naxal attack: We suspect that 15 police jawaans and a driver have lost their lives in this incident. pic.twitter.com/M2NSkF1DoW
— ANI (@ANI) May 1, 2019
C60 कमांडो टीम पर नक्सलियों ने यह हमला कुरखेड़ा-कोरची रोड के पास किया है। पहले खबर आई थी कि इस हमले में 10 कमांडो घायल हो गए हैं। घटनास्थल पर नक्सलियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच फायरिंग भी हुई है। बाद में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस नक्सली हमले में 15 कमांडो शहीद हो गए। बता दें कि C60 कमांडो पर पिछले साल अप्रैल में गढ़चिरौली में एक बड़े एनकाउंटर में सुरक्षा बलों ने 40 माओवादियों को मार गिराया था।
गौरतलब है कि मंगलवार को बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के साथ मिलकर एक मुढभेड के दौरान प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के एक हार्डकोर सदस्य को मार गिराया और उसके तीन साथियों को धर दबोचा है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने मंगलवार को बताया कि मृतक नक्सली की पहचान रमेश पासवान (45) के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि रमेश की गिरफ्तारी के लिए 50,000 रुपये का इनाम घोषित था।
वहीं मंगलवार को छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में पुलिस दल ने पांच लाख रूपए की ईनामी महिला नक्सली को गिरफ्तार किया है। अरनपुर थाना क्षेत्र में डीआरजी और जिला बल के संयुक्त दल ने मलांगिर एरिया कमेटी की सदस्य कोसी उर्फ मंगली को गिरफ्तार किया है।
अधिकारियों ने बताया कि अरनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस दल को गश्ती पर रवाना किया गया था। दल जब क्षेत्र में था तब उसे वहां नक्सली गतिविधि की जानकारी मिली । दल ने घेराबंदी कर कोसी को गिरफ्तार किया। कोसी के सर पर पांच लाख रूपए का ईनाम है।
उन्होंने बताया कि कोसी क्षेत्र के बर्रेम, नीलवाया, पोटाली, नहड़ी और काकाड़ी गांव में सक्रिय थी और वह पुलिस दल पर नक्सली हमले की कई घटनाओं में शामिल रही है। वह ग्रामीणों की हत्या की घटनाओं में भी शामिल रही है।
अधिकारियों ने बताया कि कोसी वर्ष 2016 में क्षेत्र के मैलवाड़ा विस्फोट की घटना में भी शामिल रही है। इस घटना में सीआरपीएफ के सात जवान शहीद हो गए थे। वह अप्रैल 2015 में चोलनार नक्सली हमले की घटना में भी शामिल थी।
चोलनार में नक्सलियों ने पुलिस दल के एंटी लैंडमाईन व्हीकल को उड़ा दिया था। इस घटना में पांच पुलिस कर्मियों की मौत हुई थी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS