शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा बाल ठाकरे से शिवसैनिक को सीएम बनाने का था वादा, पूरा करने के लिए नहीं अमित शाह की जरुरत

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा बाल ठाकरे से शिवसैनिक को सीएम बनाने का था वादा, पूरा करने के लिए नहीं अमित शाह की जरुरत
X
महाराष्ट्र में सरकार बनाने में हो रही देरी के लिए भाजपा ने शिवसेना को जिम्मेदार ठहराया है। पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की तरफ से लगाए गए आरोप के शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जवाब दिए हैं। दावा किया है कि चुनावों से पहले अमित शाह के साथ सीएम पद को लेकर स्पष्ट बात हुई थी।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन को बहुमत मिलने के बाद बावजूद सरकार नहीं बन पा रही है। मुख्यमंत्री पद को लेकर फंसे पेच के बीच प्रमुख सहयोग शिवसेना और भाजपा के बीच बयानबाजी तेज हो गई है। शिवसेना प्रमुख ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया कि अमित शाह के साथ सीएम पद को लेकर स्पष्ट बात हुई थी। मैंने बाला साहब ठाकरे से वादा किया था कि एक दिन शिव सैनिक मुख्यमंत्री होगा। शिवसैनिक को मुख्यमंत्री बनाने के लिए मुझे अमित शाह और देवेंद्र फडणवीस की जरुरत नहीं है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ठाकरे ने कहा कि मैं बाला साहब ठाकरे की तरह सच के साथ खड़ा रहा। उद्धव ठाकरे ने कहा कि गठबंधन की बात करने के लिए गृहमंत्री अमित शाह मुंबई आए थे। मैंने मुख्यमंत्री पद को लेकर अमित शाह से स्पष्ट बात की थी। जबकि मुझ पर झूठ बोलने के देवेंद्र फडणवीस आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिव सैनिक कभी अपने वचन से पीछे नहीं हटता। भाजपा को शिवसेना अपना दुश्मन नहीं मानती है।

उन्होंने कहा कि बातचीत के दरवाजे कभी भाजपा के लिए उन्होंने बंद नहीं किए। लेकिन झूठ बोलने वालों से वो बात नहीं करते। भाजपा पहले मीठी-मीठी बातें कर रही थी। उसके बाद बातों से मुकर गई। शिवसेना ने कभी एनसीपी से गठबंधन को लेकर कोई बात नहीं की है। कांग्रेस से मेरी कोई बातचीत इस संबंध में नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि यदि कोई उन्हें झूठा कहेगा तो उसके साथ कोई संबंध नहीं रखेंगे।

अटल-आडवाणी, मोदी की नहीं की आलोचना

भारतीय जनता पार्टी की तरफ से शिवसेना नेताओं पर प्रधानमंत्री के ऊपर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप लगाए। जिसका जवाब देते हुए कहा कि अटल-आडवाणी और पीएम मोदी की उन्होंने कभी आलोचना नहीं की। व्यक्तिगत आलोचना कभी नहीं की। जरुरत पड़ी तो नीतियों की आलोचना की गई। दूसरी तरफ भाजपा पर हरियाणा के बहाने हमला किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा भूल गई की दुष्यंत चौटाला ने उनके लिए क्या कहा था। इसके बावजूद भाजपा ने उनके साथ हरियाणा में सरकार बनायी। जैसी भाषा दुष्यंत चौटाला ने प्रधानमंत्री के लिए बोली थी ऐसी भाषा कभी उनके खिलाफ इस्तेमाल नहीं की।

गंगा साफ करते-करते दिमाग प्रदूषित

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रधानमंत्री मोदी पर हमलावर होते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा है कि गंगा साफ करते-करते इनके दिमाग प्रदूषित हो गए हैं। ऐसा लगता है कि शिवसेना ने चुनाव से पहले गलत लोगों से गठबंधन कर लिया है।

कर्नाटक-गोवा की तरह बनाएंगे सरकार

इस दौरान भाजपा की कार्यशैली के ऊपर भी उद्धव ठाकरे ने सवाल खड़े किए हैं। उद्धव ठाकरे ने कहा कि भाजपा ने कर्नाटक और गोवा में किस तरह सरकार बनायी ये सबको मालूम है। क्या महाराष्ट्र में भी कर्नाटक-गोवा की तरह सरकार बनाएंगे।

ऐसे आरोपों लगाने की नहीं थी उम्मीद

उद्धव ठाकरे ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस मेरे अच्छे दोस्त। हमेशा सरकार चलाने में उनका समर्थन किया। उनसे ऐसे आरोपों की मुझे उम्मीद नहीं थी। शिवसेना झूठ बोलने वालों की पार्टी नहीं है। बीजेपी झूठ बोलना बंद करे। मैंने कभी प्रधानमंत्री के ऊपर आरोप नहीं लगाए। उन्होंने कहा कि मैं बीजेपी वाला नहीं हूं। मैं उनकी तरह झूठ नहीं बोलता हूं।


और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story