उद्धव ठाकरे सरकार का बड़ा फरमान, अब टीशर्ट-जींस और चप्पल न पहनकर आएं सरकारी कर्मचारी

महाराष्ट्र की उद्धव सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए एक बड़ा फरमान जारी कर दिया है। सरकार ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि अब से ऑफिस में जींस, चप्पल और टीशर्ट पहनकर न आएं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र सरकार ने कहा है कि जीन्स और टी-शर्ट का मतलब कुछ के लिए तनाव-मुक्त पहनना हो सकता है, लेकिन अब महाराष्ट्र में सरकारी कर्मचारियों के लिए ड्रेस कोड रख दिया है। कर्मचारियों को नए ड्रेस कोड के अनुसार, कार्यालय में चप्पल पहनने की अनुमति नहीं होगी।
जानकारी के लिए बता दें कि सरकार ने राज्य सचिवालय और सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों द्वारा टी-शर्ट और जींस पहनने पर प्रतिबंध लगा दिया है। राज्य सरकार ने शुक्रवार को एक आदेश जारी कर अपने कर्मचारियों और संविदा कर्मचारियों को उचित औपचारिक कपड़े पहनने वाले कार्यालयों में आने के लिए कहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS