महाराष्ट्र सरकार ने चीन को आर्थिक मोर्चे पर दिया झटका, 5 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट पर रोक लगाई

महाराष्ट्र की उद्धव सरकार ने चीन को आर्थिक मोर्चे पर करारा झटका दिया है। लद्दाख की गलवान घाटी में चीन द्वारा की गई दगाबाजी का जवाब देते हुए उद्धव सरकार ने चीन की 3 कंपनियों के प्रोजेक्ट पर फिलहाल रोक लगा दी है। इन प्रोजेक्ट की लागत लगभग 5 हजार करोड़ रुपये है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राज्य सरकार ने जिन प्रोजेक्ट पर रोक लगाई गई है, उसमें पुणे से सटे तालेगांव में इलेक्ट्रिक व्हीकल की बड़ी फैक्ट्री भी शामिल है। बताया जा रहा है कि ये लगभग 3500 हजार करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट है। ये कंपनी 1000 करोड़ का निवेश करने वाली थी जिसमे 1500 लोगों को रोजगार मिलना था। चीन की हेंगली इंजीनियरिंग कंपनी के साथ भी पुणे के तालेगांव में 250 करोड़ का निवेश करने का करार हुआ था। जिससे 150 लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद थी।
3370 करोड़ रुपए का करना था निवेश
चीन की ग्रेट वॉल मोटर्स ऑटोमोबाइल कंपनी ने सबसे अधिक निवेश करने का करार किया था। इस कंपनी को लगभग 3770 करोड़ रुपये का निवेश होना था। बता दें कि ये सभी करार 15 जून को हुए थे। सभी तीन चीन की कंपनियों के प्रोजेक्ट होल्ड पर डाल दिए गए हैं, जबकि 9 प्रोजेक्ट के काम फिलहाल जारी रहेंगे। इसमें दूसरे देशों की कंपनियां शामिल हैं। बता दें केंद्र सरकार ने सभी राज्य सरकारों से चीन के प्रोजेक्ट और आयात पर जानकारी मांगी थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS