आदित्य ठाकरे समेत शिवसेना नेताओं का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिलने पहुंचा राजभवन

आदित्य ठाकरे समेत शिवसेना नेताओं का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिलने पहुंचा राजभवन
X
महाराष्ट्र में चुनाव जीतने के बाद से शिवसेना और भाजपा अभी तक सत्ता में सीटों के बंटवारे को लेकर किसी भी फैसले पर नहीं पहुंच पाई हैं। ऐसे में शिवसेना प्रमुख ने मुंबई में पार्टी नेताओं की बैठक बुलाई है।

शिवसेना विधायक आदित्य ठाकरे और रामदास कदम, एकनाथ शिंदे समेत शिवसेना नेताओं का प्रतिनिधिमंडल राजभवन पहुंच चुका है। यहां शिवसेना के नेता राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी से मुलाकाल करेंगे। उम्मीद की जा रही थी कि यह मुलाकात महाराष्ट्र में सरकार निर्माण को लेकर हो सकती है। लेकिन शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि इस मुलाकात के दौरान राज्यपाल से बारिश के कारण किसानों को हुए नुकसान के संबंध में बात की जाएगी।

महाराष्ट्र (Maharashtra) में सरकार निर्माण को लेकर शिवसेना (Shiv Sena) और बीजेपी (BJP) गठबंधन के बीच में किसी प्रकार की सहमति नहीं बनती दिख रही है। सत्ता में सीटों के बंटवारे को लेकर दोनों दलों के बीच समझौता नहीं हो पा रहा है। ऐसे में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मुंबई में शिवसेना के नेताओं की बैठक बुलाई है। उम्मीद की जा रही है इस बैठक में पार्टी द्वारा राज्य में सरकार निर्माण को लेकर महत्वपूर्ण फैसला लिया जा सकता है।

मुंबई में शिवसेना नेताओं की बैठक के दौरान पार्टी के नेता एकनाथ शिंदे को विधायक दल का नेता चुना गया है। साथ ही जानकारी के मुताबिक आदित्य ठाकरे, एकनाथ शिंदे, दिवाकर रावते और सुभाष देसाई गुरुवार को शाम 06.15 बजे महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी के मुलाकात करेंगे।

शिवसेना प्रमुख संजय राउत ने बताया है कि राज्य में भारी बारिश के कारण किसान जो नुकसान हुआ है उसके संबंध में राज्यपाल से मुलाकात होगी।

बता दें, इससे पहले संजय यादव ने महाराष्ट्र में सरकार निर्माण के लिए शिव सेना के 50-50 फॉर्मुले को लेकर कहा था कि हम अपने स्टैंड से पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा था कि अगर अपने वादे से कोई पीछे हटा है तो वो हमारे सहयोगी हैं। हम अपनी मांग से साथ ही आगे बढ़ेंगे।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story