महाराष्ट्र सरकार गठन पर पवार का बड़ा बयान, बोले- बीजेपी और शिवसेना से पूछिए

महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर सबकी नजरें एनसीपी चीफ शरद पवार और कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की आज होने वाली मुलाकात पर टिकी हैं। शरद पवार सोनिया गांधी से मुलाकत के लिए दिल्ली आ भी चुके हैं।
दिल्ली आने पर पत्रकारों ने जब शरद पवार से सरकार गठन को लेकर सवाल पूछे तो उन्होंने अपने पत्ते नहीं खोले। उन्होंने कहा कि सरकार गठन के बारे में उनसे नहीं, शिवसेना और बीजेपी से पूछा जाना चाहिए। जिससे सस्पेंस और बढ़ गया है। साथ उन्होंने यहा भी कहा, भाजपा-शिवसेना एक साथ लड़े, हम (राकांपा) और कांग्रेस एक साथ लड़े। उन्हें अपना रास्ता चुनना होगा और हम अपनी राजनीति करेंगे।
Sharad Pawar, Nationalist Congress Party (NCP): BJP-Shiv Sena fought together, we (NCP) and Congress fought together. They have to choose their path and we will do our politics. #Maharashtra pic.twitter.com/8RmvFVVnPw
— ANI (@ANI) November 18, 2019
शरद पवार ने सोनिया गांधी से मुलाकात की पुष्टी की
पत्रकारों से बातचीत करते हुए शरद पवार ने सोनिया गांधी से मुलाकत की पुष्टी की है। लेकिन उन्होंने मुलाकात का समय नहीं बताया है। शरद पवार ने महाराष्ट्र में सरकार गठने के सवालों को टाल दिया और सोनिया गांधी से अपनी होने वाली मुलाकात को शिष्टाचार भेंट करार दिया। ऐसे में मालूम होता है कि शरद पवार सोनिया गांधी से मुलाकत के पहले पत्ता नहीं खोलना चाहते।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS