महाराष्ट्र सरकार ने दी बड़ी खबर, मुंबई लोकल ट्रेनों में इस हफ्ते ई-टिकट के लिए लॉन्च होगा मोबाइल ऐप, ये होंगी सुविधाएं

महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना महामारी की दूसरी लहर में मामले कम होने के बाद 15 अगस्त 2021 से मुंबई लोकल ट्रेन (Mumbai local train) चलाने का फैसला किया है। लेकिन लोकल में सफर करने के लिए यात्रीगढ को कुछ प्रोटोकॉल के नियमों का पालन करना होगा। बीते दिनों महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने 8 अगस्त को पीसी के दौरान बताया था कि कोरोना की दो वैक्सीन लगवाने के 14 दिन बाद मेट्रो में इजाजत दी जाएगी।
सूत्रों के मुताबिक, महाराष्ट्र सरकार इसी हफ्ते लोकल ट्रेन टिकट के लिए एक मोबाइल ऐप लॉन्च कर सकती है। सरकार के सूत्रों ने कहा कि मोबाइल ऐप में लॉग इन करने का एक आसान तरीका दिया जाएगा। ताकि यात्रियों को ई-टिकट लेने में ज्यादा परेशानी न हो। इस मोबाइल ऐप में ई टिकट लेने से पहले कोविड-19 वैक्सीन का सर्टिफिकेट की जानकारी देनी होगी।
माना जा रहा है कि इस बार से पास आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से जारी किए जाएंगे। जिन लोगों के पास स्मार्ट फोन हैं तो वह अपने फोन में ही ई टिकट डाउनलोड कर सकता है। जिनके पास स्मार्ट फोन नहीं है, उन्हें वार्ड कार्यालय और अपने संबंधित रेलवे स्टेशनों से फोटो पास मिल सकेंगे। सरकार ने साफ कहा है कि जब तक मोबाइल ऐप लॉन्च नहीं होता है, तब तक नगर निगम के कर्मचारी स्टेशनों पर यात्रा करने वाले सभी यात्रियों के ट्रेन में एंट्री से पहले टीकाकरण विवरण की जांच होगी।
जिन लोगों ने वैक्सीनेशन पूरा कर लिया है, उनके लिए राज्य सरकार द्वारा मोबाइल एप्लिकेशन पर खुद को रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन की सुविधा नागरिक निकायों और रेलवे के कार्यालयों में ऑफलाइन उपलब्ध होगी। साथ ही इस बार यात्रियों के रजिस्ट्रेशन और उनके टीकाकरण प्रमाण पत्र जमा करने के बाद आवेदन पर क्यूआर कोड-आधारित पास जारी किए जाएंगे। मिली जानकारी के मुताबिक, अब तक सिर्फ मुंबई में 19 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। ऐसे में 15 अगस्त के बाद से लोकल में यात्रियों की संख्या काफी बढ़ सकती है। सीएम ने खुद यात्रियों से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए कहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS