Ahmednagar Fire: उद्धव सरकार मृतकों के परिजनों को देगी मुआवजा, होगी जांच, पीएम से लेकर गृह मंत्री तक ने जताया शोक

महाराष्ट्र (Maharashtra) के अहमदनगर सिविल अस्पताल (Ahmednagar Civil Hospital) की गहन चिकित्सा इकाई (ICU) में शनिवार को भीषण आग लगने से कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई। फिलहाल, घटना की जांच के आदेश सरकार ने दे दिए हैं और साथ की मुआवजे का ऐलान भी कर दिया गया है। पीएम मोदी ने इस घटना पर शोक भी जताया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र के अहमदनगर सिविल अस्पताल में आग लगने से 10 लोगों की मौत के बाद सरकार ने तुरंत एक्शन लेते हुए आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चलने पर जांच के आदेश दे दिए हैं। महाराष्ट्र की उद्धव सरकार ने इस हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों के लिए आर्थिक सहायता की घोषणा की है।
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि अहमदनगर जिला अस्पताल में आग लगने की घटना में मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये सरकार की तरफ से दिए जाएंगे और साथ ही जिलाधिकारी को घटना की जांच कर एक सप्ताह में रिपोर्ट देने का आदेश दिया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने घटना में लोगों की मौत पर दुख जताया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। पीटीआई से बातचीत के दौरान जिला कलेक्टर राजेंद्र भोसले ने कहा कि इस बड़ी घटना में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और घायलों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS