महाराष्ट्र: राज्यपाल ने निर्वाचन आयोग के पाले में डाली गेंद, कहा जल्द कराएं विधान परिषद चुनाव

महाराष्ट्र: राज्यपाल ने निर्वाचन आयोग के पाले में डाली गेंद, कहा जल्द कराएं विधान परिषद चुनाव
X
24 अप्रैल से खाली 9 सीटों पर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने राज्य में मौजूद अनिश्चितता की स्थिति को खत्म करने के लिये चुनाव आयोग से चुनाव कराने का अनुरोध किया है।

महाराष्ट्र राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने गुरुवार को चुनाव आयोग (EC) को पत्र लिखकर राज्य विधान परिषद की 9 खाली सीटों के लिए चुनाव के ऐलान का अनुरोध किया है। इन्ही नौ सीट में एक सीट पर सीएम उद्धव ठाकरे चुनाव लड़ेंगे।

24 अप्रैल से खाली 9 सीटों पर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने राज्य में मौजूद अनिश्चितता की स्थिति को खत्म करने के लिये चुनाव आयोग से चुनाव कराने का अनुरोध किया है।

राज्यपाल ने अपने पत्र में कहा है कि केंद्र सरकार ने देश में लॉकडाउन लागू करने के सिलसिले में कई छूट की घोषणा की है। ऐसे में विधान परिषद के चुनाव के लिए खास दिशानिर्देशों के साथ हो सकते हैं।

खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक, बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे राज्य विधानमंडल के किसी भी सदन के सदस्य नहीं हैं, ऐसे में उन्हें 27 मई 2020 से पहले विधान परिषद में निर्वाचित होना जरूरी है।

चुनाव आयोग ने रोकी चुनाव की प्रक्रिया

खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक, चुनाव आयोग ने देश में जारी कोरोना वायरस संकट के चलते 9 सीटों पर चुनाव की प्रक्रिया को रोक रखा है। सीएम उद्धव ठाकरे ने 28 नवंबर 2019 को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी, जिसके बाद उन्हें 6 महीने के भीतर राज्य विधानमंडल के किसी सदन का सदस्य बनना होगा। राज्य मंत्रिमंडल ने विधान परिषद में राज्यपाल द्वारा मनोनीत किये जाने वाले एक सदस्य के रूप में ठाकरे के नाम की सिफारिश की थी।

Tags

Next Story