Maharashtra Govt Formation : एनसीपी चीफ शरद पवार की विधायकों के साथ बैठक, अजीत पवार का भाजपा को समर्थन देने का फैसला रद्द किया

Maharashtra Govt Formation : एनसीपी चीफ शरद पवार की विधायकों के साथ बैठक, अजीत पवार का भाजपा को समर्थन देने का फैसला रद्द किया
X
महाराष्ट्र में भाजपा के सरकार बनाने के बाद एनसीपी नेता शरद पवार ने विधायकों की बैठक बुलायी की है। जिसमें अजित पवार का भाजपा को समर्थन देने का फैसला रद्द कर दिया है।

महाराष्ट्र में आज सियासत ने ऐसी करवट ली है कि हर कोई हैरत में है। भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री और एनसीपी नेता अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली है। इसके बाद राज्य में राजनीतिक उथल-पुथल हो गई है। एनसीपी नेता अजित पवार ने दावा किया है कि एनसीपी के विधायकों ने उन्हें समर्थन दिया है। जबिक पार्टी चीफ शरद पवार ने अजित पवार के इस दावे को नकार दिया है। इसके बाद विधायकों की बैठक के बाद अजित पवार को हटाकर जयंत पाटील को विधायक दल का नेता चुना गया है।

इसी बीच एनसीपी चीफ शरद पवार ने पार्टी के विधायकों की बैठक बुलाई है। जिसमें 54 में से सिर्फ 48 विधायक ही पहुंचे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बैठक में नया विधायक दल का नेता जयंत पाटील को चुना गया है। अजित पवार के फैसले को रद्द कर दिया गया है। शरद पवार ने कहा है कि अजित पवार के फैसले को पार्टी निरस्त करती है। भाजपा और अजित पवार बहुमत साबित नहीं कर पाएंगे। इसके अलावा एनसीपी के फैसले की जानकारी शरद पवार ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल को फोन कर दी है। दूसरी तरफ एनसीपी के विधायकों को बैठक के बाद सीधे होटल ले जाया जाएगा। जहां पर अब सभी विधायक रूकेंगे। विधायकों को होटल ले जाने के लिए बस बुला ली गई है।

सुनील तटकरे ने की मुलाकात

दूसरी तरफ उप मुख्यमंत्री अजीत पवार से मिलने के लिए सुनील तटकरे पहुंचे हैं। एनसीपी सांसद सुनील तटकरे, एमएलए दिलीप पाटिल और हसन मुशरिफ की उनके भाई श्रीनिवास पवार के घर पर बैठक चल रही है। ऐसे में वहां पर सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है।

लाइव अपडेट..

* शरद पवार की तरफ से बुलायी गई बैठक में शुरू हो गई है। अभी तक कई विधायक भाग लेने के लिए नहीं पहुंच हैं। इसके कारण बैठक देरी से शुरू हुई है।

* अभी तक 54 में से सिर्फ 42 विधायक ही पहुंचे हैं। जबकि 9 विधायक दिल्ली पहुंच चुके हैं। इसके अलावा अन्य विधायकों की जानकारी नहीं मिल रही है।

* शरद पवार के सबसे करीबी धनंजय मुंडे उनसे मिलने पहुंचे हैं। उनका मोबाइल फोन कल रात से बंद था। इसके अलावा शपथ से पहले अजीत पवार के साथ नजर आए थे।

* धनंजय मुंडे के पहुंचने पर कार्यकर्ताओं की तरफ से उनके खिलाफ नारेबाजी की गई है। एनसीपी कार्यकर्ता कह रहे हैं कि उन्हें पकड़कर पूछना चाहिए ये कैसे हुआ।

* धनंजय मुंडे के घर पर आज सुबह अजित पवार ने बैठक भी की थी। ऐसे में धनंजय मुंडे का शरद पवार के साथ बैठक करने आना बेहद आश्चर्यजनक हो गया है।

एनसीपी ने भाजपा को समर्थन से किया इंकार

एनसीपी चीफ शरद पवार ने कहा कि भाजपा को समर्थन देना का फैसला एनसीपी का नहीं है। भाजपा को समर्थन देना का फैसला एनसीपी का नहीं है, अजित पवार ने पार्टी तोड़ दी। वहीं प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि शरद पवार का महाराष्ट्र में गठित सरकार से कोई लेना-देना नहीं है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story