दिल्ली: सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद शरद पवार बोले, किसी के साथ सरकार बनाने पर कोई चर्चा नहीं

दिल्ली: सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद शरद पवार बोले, किसी के साथ सरकार बनाने पर कोई चर्चा नहीं
X
महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की। शरद पवार ने कहा कि दोनों पार्टियों के बीच बातचीत चल रही है। सोनिया गांधी से ताजा राजनीतिक हालातों को लेकर चर्चा हुई।

महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर एनसीपी और कांग्रेस के बीच लगातार बातचीत हो रही है। सरकार बनाने को लेकर आज सोमवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सुप्रीमो शरद पवार दिल्ली पहुंचे।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एनसीपी प्रमुख शरद पवार और कांग्रेस की अतंरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के बीच बैठक लगभग 50 मिनट तक हुई। मुलाकात के लिए शरद पवार 10 जनपथ पहुंचे थे।

शरद पवार ने सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद कहा कि महाराष्ट्र के राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर काफी गहन चर्चा हुई। मैंने इसके बारे में बताया। बैठक के दौरान एके एंटोनी भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि एनसीपी और कांग्रेस पार्टी के नेता मिलेंगे और आगे की बातचीत करेंगे।

महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की। शरद पवार ने कहा कि दोनों पार्टियों के बीच बातचीत चल रही है। सोनिया गांधी से ताजा राजनीतिक हालातों को लेकर चर्चा हुई।

भाजपा नहीं बना सकी सरकार

बता दें कि महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लागू है। विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा वोट हासिल करने वाली भाजपा सरकार बनाने में असफल रही, जिसके बाद अब नए समीकरण बनते दिख रहे हैं। राज्य में एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना मिलकर सरकार बनाने वाली है।

ये है कांग्रेस-शिवसेना और एनसीपी का नया फॉर्मूला

नए फॉर्मूले के तरह महाराष्ट्र में इन तीनों पार्टियों का गठन होकर सरकार बनते है तो सीएम शिवसेना से होगा और वहीं डिप्टी सीएम कांग्रेस और एनसीपी से होगा। वहीं शिवसेना और एनसीपी से 14-14 और कांग्रेस से 12 मंत्री बनेंगे।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story