100 करोड़ का वसूली कांड: बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश के 3 घंटे बाद महाराष्ट्र गृह मंत्री अनिल देशमुख का इस्तीफा, थोड़ी देर में सीएम उद्धव से मुलाकात

100 करोड़ का वसूली कांड: बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश के 3 घंटे बाद महाराष्ट्र गृह मंत्री अनिल देशमुख का इस्तीफा, थोड़ी देर में सीएम उद्धव से मुलाकात
X
महाराष्‍ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने इस्तीफा दे दिया है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को इस्तीफा सौंपा है। बॉम्‍बे हाईकोर्ट ने देशमुख पर लगे भ्रष्‍टाचार के आरोपों की जांच के आदेश सीबीआई को दिए थे। कोर्ट ने मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्‍नर परमबीर सिंह की याचिका पर आदेश दिया था।

महाराष्‍ट्र गृहमंत्री अनिल देशमुख ने इस्तीफा (Maharashtra Home Minister Anil Deshmukh resigns) दे दिया है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को इस्तीफा सौंपा है। बॉम्‍बे हाईकोर्ट ने देशमुख पर लगे भ्रष्‍टाचार के आरोपों की जांच के आदेश सीबीआई को दिए थे। कोर्ट ने मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्‍नर परमबीर सिंह की याचिका पर आदेश दिया था। एनसीपी के सूत्रों ने बताया कि अनिल देशमुख ने सीएम उद्धव ठाकरे को इस्तीफा सौंप दिया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह की याचिका पर अनिल देशमुख के खिलाफ सीबीआई जांच के आदेश देने के 3 घंटे बाद ही गृह मंत्री ने अपना इस्तीफा सौंप दिया। परमबीर सिंह ने देशमुख पर 100 करोड़ की वसूली का आरोप लगाय था। सूत्रों के मुताबिक, देशमुख के इस्तीफा देने के बाद सीएम उद्धव ठाकरे अपने पास ही इस मंत्रालय को रख सकते हैं।

परमबीर सिंह की याचिका पर सीबीआई जांच के आदेश

बॉम्बे हाईकोर्ट ने सोमवार को मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर की याचिका पर सुनवाई करते हुए सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं। कोर्ट ने बीआई निदेशन को कहा कि 15 दिनों के अंदर प्रारंभिक जांच की रिपोर्ट दें और संज्ञेय अपराध पाए जाने पर मामला दर्ज हो। परमबीर ने आरोप लगाया था कि देशमुख के गृहमंत्री रहते हुए राज्य में सही जांच नहीं हो सकती है।

बता दें कि परमबीर सिंह ने पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख पर 100 करोड़ की वसूली का आरोप लगया था। पूर्व अधिकारी सचिन वाजे को 100 करोड़ रुपये की वसूली का टारगेट दिया था। अभी मनसुख हिरेन हत्याकांड में पूर्व पुलिस अधिकारी सचिन वाजे कस्टडी में है। एनआईए कोर्ट ने वाजे की कस्टडी 7 दिन के लिए बढ़ा दी थी।

Tags

Next Story