Coronavirus: महाराष्ट्र गृहमंत्री का बयान, वधावन परिवार को कस्टडी में ले सीबीआई, पालघर मामले पर भी सीआईडी ने कसा शिकंजा

महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोनावायरस के मामले तेजी से बढ़ते हुए दिख रहे हैं। इसी दौरान महाराष्ट्र गृहमंत्री ने भी बड़ा बयान दिया है। गृहमंत्री ने महाबलेश्वर जाने वाले वधावन (Wadhavan) परिवार को सीबीआई कस्टडी में लेने के लिए कहा है। वहीं दूसरी तरफ सीआईडी ने पालघर (Palghar) मामले मर तीन एफआईआर की है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि लॉक डाउन के दौरान वधावन परिवार को क्वारंटाइन खत्म होने के बाद सीबीआई कस्टडी में ले। कपिल वधावन और धीरज वधावन सहित 23 लोगों की क्वारंटाइन अवधि आज समाप्त हो रही है।
यह भी पढ़ें: Coronavirus: मंत्रालय ने जारी की ताजा रिपोर्ट, बीते 24 घंटे में 1383 आए नए मामले, 50 लोगों की मौत
जानकारी के लिए बता दें कि पुलिस ने ईडी और सीबीआई को जानकारी देते हुए कहा कि अब उन्हें हिरासत में लिया जा सकता है। आज दोपहर 2 बजे तक सीबीआई और ईडी शिकंजा कर सकते हैं। लॉग डाउन के दौरान महाबलेश्वर पुलिस स्टेशन में वधावन परिवार के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए प्रधान सचिव ने वधावन परिवार को महाबलेश्वर की यात्रा करने की इजाजत दी थी।जिसकी जांच की जा रही है।
पालघर मामले को जांच होगी
बीते दिनों महाराष्ट्र के पालघर में दो साधुओं और एक ड्राइवर को कथित तौर पर मॉब लिंचिंग के दौरान मौत के घाट उतार दिया। इस मामले में महाराष्ट्र सरकार की सीआईडी ने तीन मामले दर्ज किए हैं। वहीं दूसरी तरफ राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग ने पालघर में हुई मॉब लिंचिंग की घटना पर राज्य के पुलिस अधिकारी को नोटिस भेजा। आयोग ने कहा उसने राज्य सरकार से 4 हफ्ते के अंदर इस पूरे मामले पर रिपोर्ट मांगी है। तो वहीं अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही और मारे गए व्यक्तियों रिश्तेदारों को राहत देने के लिए कहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS