Maharashtra: जालना और औरंगाबाद में आयकर विभाग की छापेमारी, करोड़ों की संपत्ति जब्त- कैश गिनने में लगे इतने घंटे

महाराष्ट्र (Maharashtra) के जालना (Jaalna) जिले में आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक स्टील फैक्ट्री से करोड़ों की नकदी बरामद की है। इसके साथ ही यहां बड़ी मात्रा में सोने और चांदी के आभूषण के अलावा हीरे भी बरामद हुए हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, आयकर विभाग ने जालना में एक स्टील, कपड़ा व्यापारी और रियल एस्टेट डेवलपर के परिसरों में 1-8 अगस्त तक छापेमारी की। लगभग 100 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति जब्त की गई, जिसमें 56 करोड़ रुपये नकद, 32 किलो सोना, मोती-हीरे और संपत्ति के कागजात शामिल हैं।
रिपोर्ट के अनुसार आयकर विभाग के द्वारा की गई यह छापेमारी औरंगाबाद में एक बिल्डर और जालना में एक स्टील उत्पादन करने वाली कंपनियों के मालिक के यहां हुई है। छापेमारी में आईटी टीम ने 58 करोड़ कैश और 32 किलो सोना बरामद किया है। कैश को गिनने में टीम को लगभग 13 घंटे का वक्त लगा है।
Maharashtra | Income Tax conducted a raid at premises of a steel, cloth merchant & real estate developer in Jalna from 1-8 Aug. Around Rs 100 cr of benami property seized - incl Rs 56 cr cash, 32 kgs gold, pearls-diamonds & property papers. It took 13 hrs to count the seized cash pic.twitter.com/5r9MHRrNyR
— ANI (@ANI) August 11, 2022
मालूम हो कि आईटी टीम ने जालना में जिन कंपनियों के मालिक के यहां छापेमारी की है वो बीते 3 अगस्त को की। आईटी ने SRJ Peety Steels Pvt. Ltd और Kalika Steel Alloys Pvt. Ltd कंपनियों में छापेमारी की थी। इस छापेमारी में आयकर विभाग को 390 करोड़ रुपये की संपत्ति की जानकारी मिली जिसे कुर्क कर दिया गया है। जालना में आयकर विभाग के 260 अधिकारियों ने ये छापेमारी की है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS