Maharashtra: कोल्हापुर हिंसा में पुलिस का एक्शन, 36 लोग गिरफ्तार, धारा 144 लागू

Maharashtra: कोल्हापुर हिंसा में पुलिस का एक्शन, 36 लोग गिरफ्तार, धारा 144 लागू
X
Kolhapur Violence: महाराष्ट्र (Maharastra) के कोल्हापुर में हुई हिंसा के बाद अब पुलिस की कार्रवाई जारी है। पुलिस ने इस मामले में अब तक 36 लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही, पूरे इलाके में धारा-144 लागू कर दी गई है और इंटरनेट पर पाबंदी लगा दी गई है।

Kolhapur Violence: महाराष्ट्र के कोल्हापुर में हुई हिंसा के बाद अब पुलिस की कार्रवाई जारी है। पुलिस ने इस मामले में अब तक 36 लोगों को गिरफ्तार किया है। बीते बुधवार की हुई घटना के बाद किसी भी तरह की भ्रामक जानकारी सोशल मीडिया (Social Media) पर ना फैलाई जाए। इसके लिए प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए इंटरनेट (Internet) पर 31 घंटो की पाबंदी लगा दी है। साथ ही, पूरे इलाके में धारा 144 भी लागू कर दी गई है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने कोल्हापुर जिले में हिंसा के बाद शांति बहाली के लिए सभी से सहयोग करने की अपील की थी।

महाराष्ट्र के कोल्हापुर में क्यों हुई हिंसा

महाराष्ट्र के कोल्हापुर (Kolhapur) में 6 जून यानि की मंगलवार को कुछ युवकों द्वारा औरंगजेब (Aurangzeb) के समर्थन में व्हाट्सएप पर स्टेटस (Whatsapp Status) लगाया था। इसी के विरोध में अगले दिन यानि की बुधवार को हिंदू संगठन (Hindu Organisation) के द्वारा प्रदर्शन किया गया था। देखते ही देखते माहौल अंशात हो गया व इसमें जमकर पथराव हुआ और कई वाहनों को नुकसान पहुंचाया गया। इसके बाद हिंसा भड़क उठी। पुलिस (Maharastra Police) ने शिवाजी चौक पर बड़ी संख्या में जमा हुए प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए भारी लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले दागे। बता दें कि इससे पहले भी महाराष्ट्र मे हिंसा की घटना देखने को मिली हैं।

Also Read: Maharastra: अहमदनगर में दो गुट आपस में भिड़े, कई लोग घायल

कोल्हापुर में हुई हिंसा (Kolhapur Violence) के बाद कई लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में पहुंचाया गया था। इसमें तकरीबन 50 से अधिक वाहनों को नुकसान पहुंचा है। साथ ही, आसपास की कई दुकानें भी क्षतिग्रस्त हुई हैं। हालात को देखते हुए पूरे इलाके में अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती की गई है।

महाराष्ट्र के गृह सचिव दिनेश वांगमारे ने एक आदेश जारी कर कहा कि कोल्हापुर में 31 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाओं (Internet Banned) पर पाबंदी लगी रहेगी। यह निर्णय इसलिए लिया गया है ताकि फर्जी संदेशों को फैलने से रोका जा सके। अधिकतर डिजिटल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल भीड़ को एकत्रित करने के लिए भी किया जाता है।

Tags

Next Story