Kolhapur Violence: कोल्हापुर हिंसा करने वालों पर भड़के संजय राउत, बोले- ठोक देना चाहिए

महाराष्ट्र (Maharashtra) के कोल्हापुर (Kolhapur) में औरंगजेब की तस्वीर को व्हाट्सएप स्टेसस पर लगाए जाने को लेकर हिंसा भड़क गई थी। यह हिंसा तो रूक गई है। हालांकि, सियासी पारा अब ऊपर चढ़ता जा रहा है। AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की टिप्पणी के बाद अब राज्यसभा के सांसद सजय राउत (Sanjay Raut) ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों को उसी तरह गोली मारनी चाहिए जैसे उत्तर प्रदेश में होता है। राउत ने कहा ठोक देना चाहिए, जैसे यूपी में कर रहे हैं।
संजय राउत ने कहा कि जब मुगल बादशाह औरंगजेब (Aurengzeb) की तस्वीर लगाई गई तो भाजपा (BJP) का हिंदुत्व खतरे में क्यों आ गया। साथ ही, यह भी प्रतिक्रिया दी कि पिछले 10 साल में महाराष्ट्र में ध्रुवीकरण की राजनीति में बढ़ोतरी हुई है और महाराष्ट्र की सरकार लोगों के बीच मनमुटाव पैदा कर रही है। बीजेपी पर तंज कसते हुए राउत ने कहा कि आज राज्य की तस्वीर देखिए। यह पहले से काफी बदली हुई नजर आ रही है।
बीते गुरुवार को राउत ने कहा था कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) को बजरंगबली के मुद्दे पर कुछ मदद नहीं मिली। तो वह औरंगजेब और टीपू सुल्तान (Tipu Sultan) जैसे ऐतिहासिक शासकों के मुद्दों को उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब भारतीय जनता पार्टी को राजनीति करने के लिए औरंगजेब की जरूरत पड़ गई है। कोल्हापुर हिंसा में अधिकतर लोग महाराष्ट्र राज्य से बाहर के थे।
Also Read: Maharashtra: कोल्हापुर हिंसा में पुलिस का एक्शन, 36 लोग गिरफ्तार, धारा 144 लागू
कोल्हापुर में भड़की थी हिंसा
बीते 6 जून यानी मंगलवार को दो लोगों द्वारा 18वीं शताब्दी के मैसूर के शासक टीपू सुल्तान और औरंगजेब (Aurengzeb) की तस्वीर सोशल मीडिया (Social Media) पर कथित रूप से आपत्तिजनक ऑडियो संदेश के साथ डालने के बाद कोल्हापुर शहर में तनाव फैल गया। टीपू सुल्तान की छवि के कथित इस्तेमाल के खिलाफ शिवाजी चौक पर एक प्रदर्शन के दौरान पथराव करने के बाद पुलिस ने बुधवार को सैंकड़ों प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर कर दिया। इसके साथ ही, कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। इस हिंसा को लेकर एआईएमआईएम असदुद्दीन ओवैसी ने भी बीजेपी पर प्रहार किया है। संबंधित खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS