महाराष्ट्र: शिवसेना विधायक ने ठेकेदार को कचरे से नहलाया, जानें पूरा मामला

महाराष्ट्र: शिवसेना विधायक ने ठेकेदार को कचरे से नहलाया, जानें पूरा मामला
X
खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक, शिवसेना विधायक (ShivSena MLA) ने कहा है कि जिन लोगों को इस समय यहां पर होना चाहिए था वो सब गायब हैं।

देश (India) का आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश (Rain) से लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। इसी बीच मुंबई में कुर्ला इलाके (Kurla area) में बारिश से पहले नाले की सफाई नहीं कई गई। इससे शिवसेना विधायक दिलीप लांडे (Shiv Sena MLA Dilip Lande) नाराज हो गए। मीडिया रिपोर्ट के मुातबिक, नाराज शिवसेना (Shivsena) विधायक दिलीप लांडे ने बारिश के बीच ठेकेदार को बुलाया और नाले के पास ही उसे बैठाकर उस पर कूड़ा डलवा दिया। यानी उसे कूड़े से नहला दिया।

खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक, शिवसेना विधायक (ShivSena MLA) ने कहा है कि जिन लोगों को इस समय यहां पर होना चाहिए था वो सब गायब हैं। लोगों ने मुझपर भरोसा किया और मुझे विधायक (MLA) बनाया। मैं किसी भी कीमत पर लोगों के विश्‍वास को टूटने नहीं दूंगा। इसके अलावा शिवसेना नेता नै कहा कि यदि मेरे इलाके में पानी भरेगा तो मैं खुद गटर में उतरकर उसे साफ करूंगा। हमारे शिवसैनिक (Shiv Sainik) लगातार इस काम में लगे हुए हैं, जिससे लोगों को परेशानी न हो।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शिवसेना विधायक ने बीते दिनों दिलीप लांडे (Dilip Lande) को बारिश से पहले ठेकेदार (Contractor) को नालों की सफाई का ठेका दिया था। इस दौरान ठेकेदार ने विधायक को भरोसा दिलाया था कि वह मानसून (Monsoon) से पहले नलों की ठीक साफ सफाई कर दी जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। लेकिन अब बारिश हुई तो सड़कों पानी भर गया।इस बात से नाराज (Angry) शिवसेना विधायक दिलीप लांडे ने कल नाले की सफाई (Drain Cleaning) कराने वाले ठेकेदार को बुलाया। जब ठेकेदार पहुंचा तो विधायक ने ठेकेदार को वहीं नाले के पास बैठने को कहा। इसके बाद वहां मौजूद शिवसैनिकों ने नालों से निकले कचरे से कॉन्ट्रैक्टर को नहलाया। इस पूरी घटना वीडियो (Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर भी तेजी से वायरल हो रहा है।

इस पूरे मामले पर शिवसेना नेता दिलीप लांडे का कहना है कि जिनकी नाला साफ करने की जिम्मेदारी थी उन्होंने अपना काम नहीं किया। इसलिए मुझे सड़कों पर उतरना पड़ा। जिस ठेकेदार को बारिश से पहले नाले की सफाई करने का ठेका दिया था उसने काम पूरा नहीं किया। नाला साफ न होने की वजह से मेरे इलाके के लोगों को पानी और कचरे में से जाना पड़ रहा है। लोगों की परेशानी को देखते हुए हमने ठेकेदार को कचरे में बिठाया था।

Tags

Next Story