Maharashtra Lockdown: सीएम उद्धव ठाकरे का बड़ा ऐलान, राजनीतिक, धार्मिक और सामाजिक बैठकों पर रोक

महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना के नए मामलों को लेकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। पीसी के दौरान उन्होंने कहा कि अभी राज्य में लॉकडाउन नहीं लगेगा लेकिन राजनीतिक, धार्मिक और सामाजिक बैठकों पर रोक लगा दी गई है।
सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि राज्य में राजनीतिक, धार्मिक कार्यक्रमों में भीड़ पर पूरी तरह से रोक रहेगी। कोरोना के बढ़ते मामले को देखते यहा फैसला लिया गया है। इसके बाद लॉकडाउन को लेकर 8 दिनों के बाद फैसला लिया जाएगा।
सीएम ठाकरे ने कहा कि अगर कोरोना महामारी की स्थिति बिगड़ती है, तो हमें लॉकडाउन लगाना होगा। इसके बारे में अभी सोचा नहीं है। आगे कहा कि जो लोग लॉकडाउन चाहते हैं, वो बिना मास्क के घूम सकते हैं, जबकि जो नहीं चाहते हैं, उन्हें मास्क पहनना चाहिए और सभी नियमों का पालन करना चाहिए। कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है।
सीएम ने कहा कि कोविड-19 प्रोटोकॉल के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए महाराष्ट्र सरकार एक अभियान चलाएगी। ताकि कोरोना के नए मामलों को रोका जा सके। इसके साथ ही सरकार ने एक नारा दिया 'मैं जिम्मेदार हूं'। जिसका मतलब है कि लोगों को स्वयं के लिए ज़िम्मेदार होना चाहिए। लोगों को यह सुनिश्चित करना चाहिए।
ठाकरे ने कहा कि अमरावती और यवतमाल जैसे जिलों में अधिकारियों ने लॉकडाउन लगाने के निर्देश दे दिए हैं। कोई भी घटना, जो बड़ी भीड़ वाली हो, फिर राजनीतिक रैली हो या विरोध प्रदर्शन कल से महाराष्ट्र में अनुमति नहीं दी जाएगी। साथ ही लोगों से प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए कहा गया है। जैसे मास्क पहनने और दूरी बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि हम कोविड-19 के खिलाफ युद्ध लड़ रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS