महाराष्ट्र लॉकडाउन अपडेट: मुंबा देवी मंदिर 7 अक्टूबर से भक्तों के लिए खुलेगा, दर्शन करने के लिए फॉलो करने होंगे ये नियम

भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के केस अब कम हो गए हैं। देश के सबसे प्रभावित राज्य महाराष्ट्र (Maharashtra) में भी कोरोना वायरस के मामलों में गिरावट जारी है। महाराष्ट्र का मुंबा देवी मंदिर (Mumba Devi Temple) नवरात्रि के पहले दिन, यानी 7 अक्टूबर से भक्तों के लिए खुल जाएगा। लेकिन मंदिर (Temple) में वे ही भक्त प्रवेश कर सकेंगे जिन्होंने कोरोना वैक्सीन (Coronav Vaccine) की दोनों डीज ले ली हैं। जो लोग मंदिर में पूजा-अर्चना करना चाहते हैं उन्हें मंदिर की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना पंजीकरण कराना होगा।
इसके अलावा टीकारहित भक्तों को कोविड-19 की निगेटव रिपोर्ट दिखनी अनिवार्य है। मंदिर प्रशासन ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए मंदिर में फूल, माला और प्रसाद प्रतिबंधित रहेगा। बता दें कि बीते दिनों महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने 7 अक्टूबर यानी नवरात्रि से धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमित दी थी।
महारा की उद्धव सरकार ने भक्तों और पूजा स्थलों का प्रबंधन करने वाले अधिकारियों के लिए एक एसओपी भी जारी किया था ताकि कोविड-19 प्रोटोकॉल का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जा सके। उद्धव ठाकरे के कार्यालय की ओर से ट्वीट कर कहा गया है कि सभी पूजा स्थल नवरात्रि के पहले दिन से भक्तों के लिए फिर से खुल रहे हैं। सभी को कोरोना वायरस प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य है।
गौरतलब है कि सीएम उद्धव ठाकरे ने कोरोना वायरस महामारी की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए लोगों से कोविड-19 के नियमों का पालन करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने तीसरी लहर के लिए खुद को तैयार किया है, लेकिन सभी सावधानियों के साथ, राज्य विभिन्न गतिविधियों में छूट दे रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य में संक्रमण कम होने के बावजूद कोरोनोवायरस का खतरा बना रहता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS