महाराष्ट्र लाउडस्पीकर अजान विवाद: संजय राउत ने राज ठाकरे को बताया 'महाराष्ट्र का ओवैसी', दफ्तर के बाहर एमएनएस का प्रदर्शन शुरू

महाराष्ट्र लाउडस्पीकर अजान विवाद: संजय राउत ने राज ठाकरे को बताया महाराष्ट्र का ओवैसी, दफ्तर के बाहर एमएनएस का प्रदर्शन शुरू
X
संजय राउत ने एक प्राइवेट न्यूज वेबसाइट से बात करते हुए अजान को लेकर अपने बयान में एमएनएस चीफ राज ठाकरे की तुलना एआईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) से कर डाली है।

महाराष्ट्र (Maharashtra) में इन दिनों लाउडस्पीकर को लेकर राजनीति (Politics) अपने चरम पर है। वहीं दूसरी तरफ शिवसेना (Shiv Sena) नेता संजय राउत (Sanjay Raut) महाराष्ट्र में जारी 'लाउडस्पीकर-अजान' विवाद (Loudspeaker Ajan Controversy) को लेकर लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

दरअसल, संजय राउत ने एक प्राइवेट न्यूज वेबसाइट से बात करते हुए अजान को लेकर अपने बयान में एमएनएस चीफ राज ठाकरे की तुलना एआईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) से कर डाली है। राउत ने कथित तौर पर राज ठाकरे को 'महाराष्ट्र का ओवैसी' कहा है।

मुंबई में सामना दफ्तर के बाहर दिख रहे पोस्टर में लिखा है, आपने ओवैसी को किसको बुलाया? संजय राउत ने आपका लाउडस्पीकर बंद कर दिया, पूरे महाराष्ट्र को इसकी वजह से समस्या का सामना करना पड़ रहा है या फिर हम आपके लाउडस्पीकर को एमएनएस शैली में बंद कर देंगे। राउत ने कथित तौर पर राज ठाकरे को कहा 'महाराष्ट्र का ओवैसी'

बता दें कि लाउडस्पीकर पर अजान के खिलाफ महाराष्ट्र से शुरू हुई सियासत ने देश के कई हिस्सों को अपनी चपेट में ले लिया है। लाउडस्पीकर पर अजान के खिलाफ अभियान की शुरुआत करने वाले राज ठाकरे खुद मैदान में उतरने वाले हैं। राज ठाकरे आज (16 अप्रैल) को हनुमान जयंती के मौके पर पुणे में हनुमान चालीसा का पाठ करने वाले हैं।

वहीं शिवसेना के मुखपत्र सामना के दफ्तर के बाहर एमएनएस ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है। बैनगर और पोस्टर लगाकर इस प्रदर्शन की शुरुआत हो चुकी है। बता दें ये प्रदर्शन संजय राउत के उस बयान के खिलाफ है, जिसमें उन्होंने राज ठाकरे को ओवैसी कह दिया था।

Tags

Next Story