महाराष्ट्र: प्रेमी ने प्रेमिका पर पहले फेंका तेजाब, फिर पेट्रोल डालकर किया जलाने का प्रयास, पीड़िता की अस्पताल में इजाल के दौरान मौत

महाराष्ट्र: प्रेमी ने प्रेमिका पर पहले फेंका तेजाब, फिर पेट्रोल डालकर किया जलाने का प्रयास, पीड़िता की अस्पताल में इजाल के दौरान मौत
X
बीड जिले के नेकनुर थाने के एक अन्य अधिकारी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि दोनों प्रेमी और प्रेमिका जिले के यलंब घाट स्थित एक सुनसान जगह पर रुके।

महाराष्ट्र के बीड जिले से एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका पर तेजाब फेंका और फिर उसे पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश की। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह घटना शनिवार की है। हालांकि, अभी यह साफ नहीं हुआ है कि हमला क्यों किया गया? मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस का कहना है कि महिला नांदेड़ जिले के शेलगांव की रहने वाली थी। महिला पुणे से आरोपी के साथ अपने शहर जा रही थी जिसकी पहचान अविनाश राजुरे के रूप में की गई है।

बीड जिले के नेकनुर थाने के एक अन्य अधिकारी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि दोनों प्रेमी और प्रेमिका जिले के यलंब घाट स्थित एक सुनसान जगह पर रुके। यहीं पर आरोपी ने पहले महिला पर तेजाब फेंका। इसके बाद, आरोपी ने महिला पर पेट्रोल डालकर उसे जलाने की कोशिश की। आरोपी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया।

अधिकारी ने कहा कि, महिला को नाजुक हालत में इलाज के लिए अस्पताल लेकर जाया गया। महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

Tags

Next Story